सीतारमण ने की जीएसटी परिषद बैठक की अध्यक्षता, जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार के बारे में होंगे महत्वपूर्ण फैसले
वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजधानी में माल एवं सेवा कर परिषद की 56वीं बैठक की अध्यक्षता की।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजधानी में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी दिल्ली, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और ओडिशा के मुख्यमंत्री; अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री; मणिपुर के राज्यपाल; राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, राजस्व विभाग के सचिव, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्य तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक गुरुवार को भी चलेगी। इस बैठक में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार के बारे में महत्वपूर्ण फैसले किए जाने हैं।

Comment List