यूपीएससी करेगा दो उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई, फर्जी डॉक्युमेंट्स बना किया चयन का दावा
सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के नियमों के प्रावधानों का किया उल्लंघन
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा में कथित रुप से चयन में गड़बड़ी को लेकर दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई का विचार कर रहा है।
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा में कथित रुप से चयन में गड़बड़ी को लेकर दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई का विचार कर रहा है। दरअसल, फिलहाल आये सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में दो उम्मीदवार आयशा मकरानी और तुषार ने फर्जी तरीके से चयन का दावा किया। दरअसल हरियाणा और बिहार के रहने वाले तुषार कुमार जो कि एक ही नाम के दो शख्स है ने 44वीं रैंक हासिल करने का दावा किया। दोनों ने एक ही रोल नंबर के दो एडमिट कार्ड भी दिखाए थे।
इस पर बयान जारी करते हुए यूपीएससी ने कहा कि यह केंद्र सरकार (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) द्वारा अधिसूचित सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।
Comment List