सिट्रोएन ने लाँच की बैसाल्ट एक्स रेंज, भारत का पहला इन-कार असिस्टैंट ‘कारा’ पेश
फ्लाइट स्टेटस, स्टॉक मार्केट अपडेट, क्रिकेट स्कोर और मौसम अलर्ट उपलब्ध कराती
सिट्रोएन इंडिया ने नई बैसाल्ट एक्स रेंज को भारत में लाँच किया।
मुंबई। सिट्रोएन इंडिया ने नई बैसाल्ट एक्स रेंज को भारत में लाँच किया। इस रेंज के साथ कंपनी ने भारत का पहला और एकमात्र इंटैलिजेंट इन.कार कंपेनियन ‘कारा’ भी पेश किया है। नई बैसाल्ट एक्स रेंज को डिजाइन, टेक्नोलॉजी और ग्राहक अनुभव में कई प्रीमियम अपग्रेड्स के साथ उतारा गया है। इसमें 26 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टमए 17.7 सेमी डिजिटल क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, ट्रॉपिकलाईज़्ड ऑटो एसी और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 85% हाई.ग्रेड स्टील संरचना, 6 एयरबैग्स, ईएसपी, हिल.होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और पेरिमीट्रिक अलार्म मानक रूप में दिए गए हैं।
इस लॉन्च का सबसे बड़ा आकर्षण ‘कारा’ है, जो 52 भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में संवाद कर सकती है और रियल टाइम जानकारी जैसे फ्लाइट स्टेटस, स्टॉक मार्केट अपडेट, क्रिकेट स्कोर और मौसम अलर्ट उपलब्ध कराती है।

Comment List