आदरज मोटी-विजापुर रेलखंड का सीआरएस पश्चिम सर्कल ने संरक्षा निरीक्षण किया 

आदरज मोटी-विजापुर गेज परिवर्तन पूर्ण

आदरज मोटी-विजापुर रेलखंड का सीआरएस पश्चिम सर्कल ने संरक्षा निरीक्षण किया 

पश्चिम रेलवे ने 39.75 किमी लंबे आदरज मोटी-विजापुर खंड का गेज परिवर्तन पूरा किया। 120 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल के बाद अब यह क्षेत्र एकीकृत ब्रॉड गेज नेटवर्क से जुड़ गया है।

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के आदरज मोटी-विजापुर रेलखंड (39.75 किमी) का गेज परिवर्तन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। इस रेलखंड का संरक्षा निरीक्षण (सेफ्टी इंस्पेक्शन) रेल संरक्षा आयुक्त, पश्चिम सर्कल द्वारा 29 एवं 30 दिसंबर 2025 को किया गया। इस निरीक्षण टीम में ई. श्रीनिवास, रेल सुरक्षा आयुक्त (पश्चिम सर्कल), वेद प्रकाश, मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद, प्रदीप गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मुख्य ट्रैक इंजीनियर, मुख्य परिचालन प्रबंधक (जी) तथा निर्माण और ओपन लाइन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। 30 दिसंबर 2025 को आदरज मोटी-विजापुर सेक्शन में नई परिवर्तित ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर 120 किमी प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस दौरान लगभग 40 किमी की दूरी मात्र 20 मिनट में तय की गई। 

सभी सुरक्षा-संबंधी पहलुओं को सुनिश्चित किया: रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इस परिवर्तित ब्रॉडगेज रेल लाइन को यात्री यातायात के लिए खोलने से पहले ट्रैक की गुणवत्ता, सिग्नलिंग, ब्रिज, ओवरहेड इलेक्ट्रिक सिस्टम, सुरक्षा मानकों और ट्रेन की अधिकतम सुरक्षित गति की पूरी तरह से जांच की गई, जिसमें ट्रैक फिटिंग, बैलास्ट, सिग्नलिंग इंटरलॉकिंग, ओएचई की ऊंचाई और अन्य सभी सुरक्षा-संबंधी पहलुओं को सुनिश्चित किया गया। इस रेलखंड में कुल 01 मेजर ब्रिज, 44 माइनर ब्रिज तथा 35 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया गया है तथा इस रेलखंड में आदरज मोटी, रांधेजा, उनावा-वासन, मकाखड़, लोदरा एवं विजापुर स्टेशन शामिल हैं। 

आदरज मोटी वर्तमान में एक विद्यमान द्वि-गेज जंक्शन स्टेशन है, जहां से आदरज मोटी-गांधीनगर-अहमदाबाद (ब्रॉड गेज) तथा आदरज मोटी-कड़ी-कटोसन (ब्रॉड गेज) लाइनें जुड़ी हुई हैं। गेज परिवर्तन से पूर्व आदरज मोटी-विजापुर एक पृथक मीटर गेज खंड था, जो अब ब्रॉड गेज में परिवर्तित होकर एकीकृत रेल नेटवर्क का हिस्सा बन गया है।

सतत और तेज रेल संपर्क सुनिश्चित होगा: इस गेज परिवर्तन परियोजना से आदरज मोटी-विजापुर के बीच एकीकृत ब्रॉड गेज रेल प्रणाली उपलब्ध होगी। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी तथा पर्यावरण-अनुकूल, सतत और तेज रेल संपर्क सुनिश्चित होगा। 

Read More मुंबई नगर निगम चुनाव: 500 के नकली नोटों का जखीरा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

एसएमएस की एसएसबी बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरने से मरीज की मौत, गिरा या कूदा अभी नहीं हुआ खुलासा एसएमएस की एसएसबी बिल्डिंग की छठी मंजिल से गिरने से मरीज की मौत, गिरा या कूदा अभी नहीं हुआ खुलासा
सवाई मानसिंह अस्पताल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। नेफ्रोलॉजी विभाग में इलाज के...
बीएमसी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, 12 पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन
बांग्लादेश : एक और कटु अनुभव
मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई : 10 हजार लीटर वनस्पति घी और 150 किलो मिर्च पाउडर सीज, सरसों के तेल का नमूना भी लिया
यूथ वनडे : भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 233 रनों से हराया, कप्तान वैभव ने 63 गेंदों पर बनाया शतक, सीरीज भी क्लीन स्विप की
72वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल, राजस्थान पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में
हेरिटेज स्थलों, मुख्य मार्गो, बाजारो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण : युनस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी को संरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सौन्दर्यीकरण के लिए करने होगे धरातल पर प्रयास