WhatsApp का नया फीचर रोलआउट! लंबी चैट्स पढ़ने की झंझट मिलेगी आजादी, ऐसे करें iOS और Android में मैसेज समरी फीचर को ऑन या ऑफ
iOS और Android में ऐसे करे मैसेज समरी फीचर का इस्तेमाल
WhatsApp ने नया Message Summaries फीचर पेश किया है, जो मेटा एआई की मदद से अनरीड मैसेज का सारांश तैयार करता है। इससे लंबी चैट पढ़ना आसान होगा। यह फीचर फिलहाल सीमित क्षेत्रों में उपलब्ध है। उपयोगकर्ता इसे Settings > Chats > Private Processing से सक्रिय कर सकते हैं।
नई दिल्ली। WhatsApp ने हाल ही में, अपने एक और नए फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से अब उपयोगकर्ताओं को लंबी चैट्स पढ़ने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होगी। इस फीचर के बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ये फीचर मेटा एआई के इस्तेमाल से आपके आखिरी चैट को ओपन करने के बाद आए हुए मैसेसेज की एक नई समरी बनाता है जिससे आपको मैसेज पढ़ने में आसानी होती है। इसके आगे कंपनी ने बताया है कि, भले ही आपके मैसेसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित ही क्यों ना हो। फिलहाल ये फीचर कुछ ही क्षेत्रों में उपलब्ध है, जिसे जल्द ही बाकी सभी शहरों में उपलब्ध करवाया जाएगा।
कपंनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, ये फीचर एआई पर बेस्ड है और आपके चैट्स में अनरीड मैसेजेज का शॉर्ट वर्जन लाने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी। बता दें कि, WhatsApp Message Summaries सभी फोन्स में डिफॉल्ट रूप से डिसेबल रहती हैं, जिसे यूजर्स को इनेबल करना होता है। यदि आप भी WhatsApp Message Summaries का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि, आपके भी स्मार्टफोन में Private Processing फीचर ऑन हो।
WhatsApp में Private Processing को कैसे ऑन या ऑफ करें?
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone या Android फोन में WhatsApp को खोलना होगा।
- इसके बाद आपको Settings मेन्यू में जाना होगा और यहां पर Chats > Private Processing पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Private Processing फीचर के टॉगल को अपनी सुविधा के अनुसार ऑन या ऑफ करें ताकि आप इस फीचर का आसानी से उपयोग कर सके।

Comment List