होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया की 2023 होर्नेट 2.0 लॉन्च

1,39,000 रुपये है कीमत

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया की 2023 होर्नेट 2.0 लॉन्च

होण्डा की इस नई पेशकश को लाँच करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि सरकार के विनियमों के अनुरूप एचएमएसआई अपने प्रोडक्ट्स को नए नियमों के अनुसार कम्प्लायन्ट बनाने के लिए इन्हें अपग्रेड कर रही है।

एजेंसी/नवज्योति,नई दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 होर्नेट 2.0 के लाँच की घोषणा की। इंटरनेशनल स्ट्रीटफाइटर के रूप में डिजाइन की गई, नई अपडेटेड होर्नेट 2.0 ओबीडी2 होण्डा के रेसिंग डीएनए को स्ट्रीट राइडिंग के रोमांच में बदलदेगी। यह 1,39,000 रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। होण्डा की इस नई पेशकश को लाँच करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि सरकार के विनियमों के अनुरूप एचएमएसआई अपने प्रोडक्ट्स को नए नियमों के अनुसार कम्प्लायन्ट बनाने के लिए इन्हें अपग्रेड कर रही है। आज यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हम ओबीडी2 कम्पलायन्ट 2023 होर्नेट 2.0 का लाँच करने जा रहे हैं। 2020 में अपने लॉन्च के बाद से होर्नेट 2.0 को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हमें विश्वास है कि नया लाँच मार्केट में इसकी स्थिति को और भी मजबूत बना देगा। योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि हमें नए दौर के उपभोक्ताओं के सपनों और मोटरसाकिल राइडिंग के लिए उनके जुनून से प्रेरित होर्नेट 2.0 का लाँच करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह  होण्डा के रेसिंग डीएनए को स्ट्रीट राइडिंग के रोमांच के रूप में लेकर आएगी। अपने अडवान्स्ड फीचर्स और शानदार परफोर्मेन्स के साथ नई होर्नेट 2.0 स्ट्रीट फाइटर युवा मोटरसाइकिल प्रेमियों को खूब लुभाएगी जो हवा के साथ उड़ना चाहते हैं।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पश्चिमी इंडोनेशिया में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, 5 घायल पश्चिमी इंडोनेशिया में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, 5 घायल
इंडोनेशिया में रियाउ द्वीप प्रांत के बाटम में भूस्खलन के कारण 4 लोगों की मौत हो गयी और 4 अन्य...
आईडीबीआई चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पेश, 80 साल से अधिक उम्र के लोग कर सकेंगे वित्तीय जरूरतों को पूरा
खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं केजरीवाल : सुधांशु
राज्य सरकार सहकारिता के क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य : गौतम कुमार दक
डीआईपीआर निर्माण होगा सेंट्रलाइज्ड, प्रोजेक्ट्स के काम नहीं होंगे प्रभावित, समय पर होंगे पूरे
बिजली की समस्या के लिए 55 किमी दूर जाने की मजबूरी
असर खबर का - अनमोल रोमन जलसेतु का निखरेगा स्वरूप