होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया की 2023 होर्नेट 2.0 लॉन्च

1,39,000 रुपये है कीमत

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया की 2023 होर्नेट 2.0 लॉन्च

होण्डा की इस नई पेशकश को लाँच करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि सरकार के विनियमों के अनुरूप एचएमएसआई अपने प्रोडक्ट्स को नए नियमों के अनुसार कम्प्लायन्ट बनाने के लिए इन्हें अपग्रेड कर रही है।

एजेंसी/नवज्योति,नई दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 होर्नेट 2.0 के लाँच की घोषणा की। इंटरनेशनल स्ट्रीटफाइटर के रूप में डिजाइन की गई, नई अपडेटेड होर्नेट 2.0 ओबीडी2 होण्डा के रेसिंग डीएनए को स्ट्रीट राइडिंग के रोमांच में बदलदेगी। यह 1,39,000 रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। होण्डा की इस नई पेशकश को लाँच करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि सरकार के विनियमों के अनुरूप एचएमएसआई अपने प्रोडक्ट्स को नए नियमों के अनुसार कम्प्लायन्ट बनाने के लिए इन्हें अपग्रेड कर रही है। आज यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हम ओबीडी2 कम्पलायन्ट 2023 होर्नेट 2.0 का लाँच करने जा रहे हैं। 2020 में अपने लॉन्च के बाद से होर्नेट 2.0 को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हमें विश्वास है कि नया लाँच मार्केट में इसकी स्थिति को और भी मजबूत बना देगा। योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि हमें नए दौर के उपभोक्ताओं के सपनों और मोटरसाकिल राइडिंग के लिए उनके जुनून से प्रेरित होर्नेट 2.0 का लाँच करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह  होण्डा के रेसिंग डीएनए को स्ट्रीट राइडिंग के रोमांच के रूप में लेकर आएगी। अपने अडवान्स्ड फीचर्स और शानदार परफोर्मेन्स के साथ नई होर्नेट 2.0 स्ट्रीट फाइटर युवा मोटरसाइकिल प्रेमियों को खूब लुभाएगी जो हवा के साथ उड़ना चाहते हैं।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर  दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें। काम के...
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल