होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया की 2023 होर्नेट 2.0 लॉन्च
1,39,000 रुपये है कीमत
होण्डा की इस नई पेशकश को लाँच करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि सरकार के विनियमों के अनुरूप एचएमएसआई अपने प्रोडक्ट्स को नए नियमों के अनुसार कम्प्लायन्ट बनाने के लिए इन्हें अपग्रेड कर रही है।
एजेंसी/नवज्योति,नई दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 होर्नेट 2.0 के लाँच की घोषणा की। इंटरनेशनल स्ट्रीटफाइटर के रूप में डिजाइन की गई, नई अपडेटेड होर्नेट 2.0 ओबीडी2 होण्डा के रेसिंग डीएनए को स्ट्रीट राइडिंग के रोमांच में बदलदेगी। यह 1,39,000 रु (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। होण्डा की इस नई पेशकश को लाँच करते हुए सुत्सुमु ओतानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेजीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि सरकार के विनियमों के अनुरूप एचएमएसआई अपने प्रोडक्ट्स को नए नियमों के अनुसार कम्प्लायन्ट बनाने के लिए इन्हें अपग्रेड कर रही है। आज यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है क्योंकि हम ओबीडी2 कम्पलायन्ट 2023 होर्नेट 2.0 का लाँच करने जा रहे हैं। 2020 में अपने लॉन्च के बाद से होर्नेट 2.0 को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हमें विश्वास है कि नया लाँच मार्केट में इसकी स्थिति को और भी मजबूत बना देगा। योगेश माथुर, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि हमें नए दौर के उपभोक्ताओं के सपनों और मोटरसाकिल राइडिंग के लिए उनके जुनून से प्रेरित होर्नेट 2.0 का लाँच करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह होण्डा के रेसिंग डीएनए को स्ट्रीट राइडिंग के रोमांच के रूप में लेकर आएगी। अपने अडवान्स्ड फीचर्स और शानदार परफोर्मेन्स के साथ नई होर्नेट 2.0 स्ट्रीट फाइटर युवा मोटरसाइकिल प्रेमियों को खूब लुभाएगी जो हवा के साथ उड़ना चाहते हैं।
Comment List