पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे करेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन
एनएफआर ने फेस्टिव सीजन में यात्रियों को दी राहत
गुवाहाटी में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने क्रिसमस और नव वर्ष पर भीड़ को देखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। इनमें गुवाहाटी-सायरंग, डिब्रुगढ़-लखनऊ और नई दिल्ली-कामाख्या रूट शामिल हैं।
गुवाहाटी। क्रिसमस और नव वर्ष की अवधि के दौरान पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने फेस्टिव यात्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। स्पेशल ट्रेनों में गुवाहाटी-सायरंग, डिब्रुगढ़-लखनऊ और नई दिल्ली-कामाख्या शामिल हैं, जो फेस्टिव सीजन में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेंगी।
गुवाहाटी-सायरंग क्रिसमस स्पेशल प्रत्येक दिशा से 2-2 फेरों के लिए चलेगी। गुवाहाटी-सायरंग स्पेशल 22 और 24 दिसंबर को गुवाहाटी से सुबह 6 बजे रवाना होगी और सायरंग शाम 7.30 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में सायरंग-गुवाहाटी स्पेशल 23 और 25 दिसंबर को सायरंग से सुबह 6 बजे रवाना होकर शाम 7.50 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जनरल सेकंड क्लास, 8 स्लीपर क्लास, 2 एसी 3-टियर और 2 जनरल कम लगेज क्लास कोचों की व्यवस्था होगी।
डिब्रुगढ़-लखनऊ स्पेशल प्रत्येक दिशा से एक-एक फेरा के लिए चलेगी। डिब्रुगढ़-लखनऊ स्पेशल ने 19 दिसंबर को डिब्रुगढ़ से दोपहर 2 बजे चलकर रविवार को लखनऊ जंक्शन शाम 4.0 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में लखनऊ-डिब्रुगढ़ स्पेशल 23 दिसंबर को रात 11.30 बजे लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी और 26 दिसंबर को डिब्रुगढ़ सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन यात्रियों की सुविधा के 14 स्लीपर क्लास कोच और 2 सिटिंग कम लगेज रेक की व्यवस्था होगी। नई दिल्ली-कामाख्या रिजर्व्ड स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक दिशा से 3-3 फेरों के लिए चलेगी।
नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 25 और 30 दिसंबर को नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन कामाख्या सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 22 एवं 27 दिसंबर तथा 1 जनवरी को कामाख्या से दोपहर 2 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन नई दिल्ली सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन यात्रियों के सुविधा के लिए 2 एसी-2 टियर क्लास, 4 एसी-3 टियर क्लास, 4 जनरल क्लास और 8 स्लीपर क्लास की व्यवस्था होगी।

Comment List