नववर्ष पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पूंछरी का लौठा दौरा प्रस्तावित
भजनलाल शर्मा पूंछरी का लौठा में करेंगे पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 31 दिसंबर को पूंछरी का लौठा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। नववर्ष पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा व व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू कर दी है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 31 दिसम्बर को पूंछरी का लौठा दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 दिसम्बर को पूंछरी पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। नववर्ष के अवसर पर 1 जनवरी को मुख्यमंत्री पूंछरी में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गोवर्धन की परिक्रमा भी कर सकते हैं। प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री का यह धार्मिक दौरा नववर्ष के स्वागत और आध्यात्मिक संदेश से जुड़ा माना जा रहा है। पूंछरी का लौठा ब्रज क्षेत्र में धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और स्थानीय प्रशासन कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है।

Comment List