चौतरफा लिवाली की बदौलत गिरावट से उबरा शेयर बाजार

सेंसेक्स-निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी

चौतरफा लिवाली की बदौलत गिरावट से उबरा शेयर बाजार

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला।

मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दिवस की गिरावट से उबरते हुए एक प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 776.72 अंक की छलांग लगाकर 57 हजार आंकने मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 57356.61 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 246.85 अंक मजबूत होकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 17200.80 अंक पर पहुंच गया।

इसी तरह दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुई, जिससे बाजार को समर्थन मिला। इस दौरान मिडकैप 1.62 प्रतिशत की तेजी लेकर 24,630.25 अंक और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत चढ़कर 28,918.83 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूहों में बढ़त रही। सीडीजीएस 1.81, ऊर्जा 2.06, एफएमसीजी 1.72, वित्त 1.15, इंडस्ट्रियल्स 1.93, दूरसंचार 1.20, यूटिलिटीज 3.39, ऑटो 2.80, कैपिटल गुड्स 1.84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.22, तेल एवं गैस 1.80, पावर 3.63 और रियल्टी समूह के शेयर 3.48 प्रतिशत चढ़े।

विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.90, जर्मनी का डैक्स 1.24, जापान का निक्केई 0.41 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 प्रतिशत तेज रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.44 प्रतिशत गिर गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 486 अंक की उछाल लेकर 57,066.24 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से दोपहर बाद यह 56,904.51 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि कारोबार के अंतिम चरण में 57,442.24 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 56,579.89 अंक की तुलना में 1.37 फीसदी मजबूत होकर 57,066.24 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3502 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1952 में लिवाली जबकि 1444 में बिकवाली रही वहीं 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी भी 167 अंक मजबूत होकर 17,121.30 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 17,064.45 के निचले जबकि 17,223.85 के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 16,953.95 अंक के मुकाबले 1.46 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,200.80 अंक पर रहा। एनएसई 42 कंपनियों में लिवाली जबकि आठ में बिकवाली हुई। इस दौरान सेंसेक्स में 25 कंपनियों में तेजी जबकि पांच में गिरावट रही। पावर ग्रिड ने सबसे अधिक 3.93 प्रतिशत की तेजी रही वहीं एक्सिस बैंक ने सबसे अधिक 0.70 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

Post Comment

Comment List

Latest News

कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश, मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की जल्द हो नियुक्ति कलक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश, मतदान केंद्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्ता की जल्द हो नियुक्ति
निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रदेशाध्यक्षों ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के...
मुख्य सड़कों पर छाया अंधेरा : रोड लाइटें बंद, ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश
पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर के मामले में ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं
एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की गई बढोतरी, पेंशन 31 हजार रूपए प्रति माह करने का लिया गया निर्णय
संत गाडगे महाराज  की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी बैठक आयोजित, स्वेच्छा सफाई अभियान चलाने पर दिया जोर
विपक्ष ने किया बहिर्गमन, स्पीकर बोले- अंतिम दिन ऐसा करना अच्छी परंपरा नहीं