गुलाबी नगरी में पर्यटकों की भरमार से बाजार गुलजार
नए साल पर 5 सौ करोड़ से ज्यादा के कारोबार के आसार
फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली, आगरा और जयपुर के टूरिस्ट ट्राएंगल में जयपुर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस बार सैलानियों की आवक ज्यादा होने से पर्यटन आधारित व्यापार में तेजी आ रही है । कोरोना की आहट का भी पर्यटन व्यवसाय पर असर है।
ब्यूरो/नवज्योति,जयपुर। जयपुर इन दिनों नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबा हुआ है। क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही जयपुर में देश-विदेश के सैलानियों की आवक बढ़ने लगी थी। इस बीच गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी आने से एनसीआर के पर्यटकों की तादाद में जोरदार उछाल आया। नए साल के स्वागत के बीच जयपुर के व्यापार में जोरदार उछाल नजर आ रहा है। क्रिसमस से नए साल के पहले हफ्ते तक जयपुर में 5 सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। जयपुर में नए साल के होटल और रिसॉर्ट्स के सभी कमरे बुक हो चुके हैं। जयपुर में 12 सौ होटल और रिसॉर्ट्स में करीब 50 हजार कमरे हैं। न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए सभी होटल और रिसॉर्ट्स ने कमरों का किराया 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। दो हफ्ते पहले जो होटल रूम 3 हजार रु. का था वो अब 4 से 5 हजार रु. में बुक हो रहा है। फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली, आगरा और जयपुर के टूरिस्ट ट्राएंगल में जयपुर सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इस बार सैलानियों की आवक ज्यादा होने से पर्यटन आधारित व्यापार में तेजी आ रही है । कोरोना की आहट का भी पर्यटन व्यवसाय पर असर है।

Comment List