fire break out at house
राजस्थान  सवाई माधोपुर  Top-News 

कच्चे घर में आग लगने से दो नाबालिग बहनें जिंदा जलीं : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, 15 बकरियां भी जलकर मरीं

कच्चे घर में आग लगने से दो नाबालिग बहनें जिंदा जलीं : शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका, 15 बकरियां भी जलकर मरीं देर रात एक कच्चे मकान में लगी भीषण आग दो नाबालिग बहनें जिंदा जल गइंर्ं। हादसा इतना भयावह था कि आग की तेज लपटों से पूरा घर कुछ ही मिनटों में राख में तब्दील हो गया। मृत बच्चियों की पहचान प्रिया 14 वर्ष और पूजा 8 वर्ष पुत्री रमेश नायक के रूप में हुई है। हादसे के समय दोनों बहनें घर में अकेली थीं, माता-पिता धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गंगापुर सिटी गए थे।
Read More...

Advertisement