नेशनल कैंसर अवेयरनेस दिवस, ‘ह्यूंडई होप फॉर कैंसर’ पहल ने भारत में कैंसर केयर को दी नई दिशा
भारत का पहला ओपन-एक्सेस कैंसर जीनोम डाटाबेस
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF) ने IIT मद्रास के साथ ‘ह्यूंडई होप फॉर कैंसर’ पहल को आगे बढ़ाया। इस पहल के तहत भारत का पहला कम्युनिटी-बेस्ड कैंसर टिश्यू बायोबैंक और ‘भारत कैंसर जीनोम एटलस’ लॉन्च किया गया। 56 करोड़ रुपए के निवेश से 11,000 से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
गुरुग्राम। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच एम आई एल) की सी एस आर इकाई ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एच एम आई एफ) ने अपनी महत्वाकांक्षी पहल ‘ह्यूंडई होप फॉर कैंसर’ पहल के माध्यम से कैंसर केयर के क्षेत्र में व्यापक बदलाव की प्रतिबद्धता को मजबूती दी है। इस पहल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) के साथ मिलकर शुरू किया गया है। सितंबर, 2025 में शुरू की गई इस पहल ने कैंसर रिसर्च, बचाव एवं जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव लाते हुए हजारों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।
आईआईटी मद्रास में भारत के पहले कम्युनिटी-बेस्ड कैंसर टिश्यू बायोबैंक ‘ह्यूंडई सेंटर फॉर कैंसर जीनोमिक्स’ की स्थापना करना इस पहल के प्रमुख कार्यों में से है। साथ ही इसके तहत नया भारत कैंसर जीनोम एटलस (बीसीजीए) लॉन्च किया गया है। यह भारत का पहला ओपन-एक्सेस कैंसर जीनोम डाटाबेस है, जिससे पर्सनलाइज्ड ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में नए शोध को गति मिलेगी।
भारत में कैंसर केयर के क्षेत्र में व्यापक बदलाव की एच एम आई एफ की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एच एम आई एल के एवीपी एवं वर्टिकल हेड – कॉरपोरेट अफेयर्स, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस एंड सोशल पुनीत आनंद ने कहा, ‘ह्यूंडई होप फॉर कैंसर से हमारा यह भरोसा दिखता है कि टेक्नोलॉजी, सहानुभूति और गठजोड़ के माध्यम से कैंसर केयर के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाया जा सकता है।
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर हम एक ऐसा भविष्य निर्मित करने की दिशा में अपने प्रयासों को मजबूती दे रहे हैं, जहां हर नागरिक को समय पर, व्यक्तिगत जरूरत के अनुरूप (पर्सनलाइज्ड) और सम्मानजनक कैंसर केयर मिल सके। 3 करोड़ रुपये के कैंसर केयर फंड समेत 56 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता के साथ एच एम आई एफ जल्दी जांच, शोध, इलाज एवं सामुदायिक पहुंच को लेकर सभी के लिए समान अवसर सृजित करने की दिशा में काम कर रहा है। इन प्रयासों से अब तक 11,000 से ज्यादा लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।’

Comment List