स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए 396 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल, फुटबॉल में 120, एथलेटिक्स में 110 आए
विद्याधर नगर स्टेडियम में संचालित होगा इंस्टीट्यूट
भरतपुर और जयपुर में खुलने वाले आवासीय गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए ट्रायल में 396 बालिकाओं ने अपनी दावेदारी पेश की।
जयपुर। भरतपुर और जयपुर में खुलने वाले आवासीय गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित ट्रायल में 396 बालिकाओं ने अपनी दावेदारी पेश की। जयपुर और भरतपुर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में सौ-सौ बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, हॉकी, ताइक्वांडो, खो-खो और टेबल टेनिस खेल शामिल हैं। राजस्थान खेल परिषद द्वारा इससे पहले उदयपुर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए 26 जून को ट्रायल आयोजित किया गया था। वहां भी सौ बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा।
फुटबॉल और एथलेटिक्स का क्रेज ज्यादा :
युवा बालिका खिलाड़ियों में फुटबॉल और एथलेटिक्स खेल का क्रेज नजर आया। फुटबाल में सबसे ज्यादा 120 खिलाड़ियों ने ट्रायल में हिस्सा लिया, वहीं एथलेटिक्स में प्रवेश के लिए 110 बालिकाओं ने अपनी दावेदारी पेश की। कबड्डी में 48, हॉकी में 40, बॉक्सिंग में 28, कुश्ती में 27 और वेटलिफ्टिंग में 12 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया। सबसे कम एक-एक खिलाड़ी खो-खो और टेबल टेनिस में आई।
विद्याधर नगर स्टेडियम में संचालित होगा इंस्टीट्यूट :
राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के अनुसार जयपुर में आवासीय गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का संचालन विद्याधर नगर स्टेडियम में किया जाएगा। सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए उन खिलाडियों का ही चयन किया जाएगा, जिन्होंने कम से कम जूनियर प्रतियोगिताओं में गत दो वर्षो में मेडल जीते हैं।
396 खिलाड़ियों को परखा :
परिषद के प्रशिक्षकों ने एक ही दिन में 396 की काबिलियत को परख लिया। ट्रायल सुबह 7.30 बजे से शुरू किया गया। ट्रायल में खिलाड़ियों का बैट्री टेस्ट के साथ ही संबंधित खेल की ट्रायल भी ली गई। बैट्री टेस्ट में स्टेंडिंग एण्ड ब्राड जम्प, मेडीसन बॉल, फॉरवर्ड एण्ड रीच, स्टेंडिंग वर्टिकल जम्प, 6 गुणा 10 मीटर शटल दौड़, 800 मीटर दौड़, 30 मीटर फ्लाइंग रेस में खिलाड़ियों की काबिलियत को परखा गया।

Comment List