अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी
दिशा अकादमी के यश खटाना बने मैन ऑफ द सीरीज
कैंडलविक क्रिकेट क्लब को अरावली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए राइजिंग क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल में 7 विकेट से शिकस्त सहनी पड़ी
जयपुर। कैंडलविक क्रिकेट अकादमी के फैंस की गुरुवार को उम्मीदें टूट गई और मायूसी छा गई। कैंडलविक क्रिकेट क्लब को अरावली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए राइजिंग क्रिकेट कप प्रतियोगिता के फाइनल में 7 विकेट से शिकस्त सहनी पड़ी। अरावली क्रिकेट क्लब द्वारा पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार ने वाली कैंडलविक की टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जवाब में अरावली ने 33 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया और पहली बार राइजिंग क्रिकेट कप का खिताब अपने नाम कर जीत का ताज पहना। अरावली इस मैच में हर फील्ड में कैंडलविक से काफी आगे नजर आई। कैंडलविक की ओर से उत्सव शर्मा (नाबाद-62), कौशलेंद्र टेकरीवाल (23), झंकृत शरण (20), आरव शर्मा (17) और मंजीत सिंह शेखावत (12) रन बनाए। अरावली की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद मोईन ने-3 प्रियांक पारीक-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरावली की टीम ने पहला विकेट जल्द ही गंवा दिया उसके बाद अंश यादव और जूनियर विराट शर्मा की साझेदारी टीम को जीत की ओर ले गई। जिसमें अंश ने 7 चौको की मदद से नाबाद-78, और विराट ने 3 चौको की मदद से-37 रन बनाकर मैच जिताऊ पारी खेली वहीं उनका साथ मानविजय-8 और रुद्र सिंह तोमर-15 महत्वपूर्ण रन बनाकर उनका साथ दिया और टीम को जीत दिलाई।
दिशा अकादमी के यश खटाना को मिला मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड: दरअसल, यश खटाना को सीरीज अवार्ड में मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड से नवाजा गया। वहीं दूसरी ओर बेस्ट बेस्टमैन और बेस्ट फील्डर का अवार्ड अंश यादव को दिया और बेस्ट बॉलिंग का अवार्ड देवेश को दिया।
Comment List