धीमी ओवर गति के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर लगा जुर्माना
मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगा
कप्तान पैट कमिंस और बेन स्टोक्स ने धीमी गेंदबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया, इसलिए इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की गयी।
बर्मिंघम। पहले एशेज टेस्ट में धीमी ओवर गति बरकरार रखने के लिये ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आईसीसी ने बताया कि दोनों टीमों के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दो अंक भी काटे गये हैं। आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने दोनों टीमों के अपने लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने के कारण दो-दो अंक काटने का निर्णय लिया।
आईसीसी के नियमों और आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय के भीतर धीमी गति से गेंदबाजी करने पर खिलाड़ियों की मैच फीस में से 20 फीसदी जुर्माने का प्रावधान है। पहले एशेज टेस्ट में दोनों टीमें अपने निर्धारित समय में पूरे ओवर डालने में असफल रहीं।
कप्तान पैट कमिंस और बेन स्टोक्स ने धीमी गेंदबाजी के आरोपों को स्वीकार कर लिया, इसलिए इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं की गयी।
मैदानी अंपायर अहसान रजा और मराइस इरास्मस, तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी और चौथे अंपायर माइक बन्र्स ने दोनों टीमों पर यह आरोप लगाये थे।
Comment List