आईपीएल-2025 : एलएसजी के खिलाफ मुकाबले से पहले द्रविड़ ने दिए बदलाव के संकेत, कप्तान संजू सैमसन पर फैसला स्कैन रिपोर्ट पर निर्भर
ताकतवर बल्लेबाजों और चालाक गेंदबाजों की टक्कर
आईपीएल के मौजूदा सीजन में निराशाजनक दौर से गुजर रही राजस्थान रॉयल्स के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुकाबले में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।
जयपुर। आईपीएल के मौजूदा सीजन में निराशाजनक दौर से गुजर रही राजस्थान रॉयल्स के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुकाबले में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। द्रविड़ ने शुक्रवार को यहां मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि सात में से पांच मैच हार जाना निराशाजनक है। हमें सुधार की जरूरत है और कल के मुकाबले में यह मैदान पर भी दिखेगा। उन्होंने कहा कि वे अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा तो नहीं करते लेकिन कल बदलाव जरूर नजर आएगा। टीम के कप्तान संजू सैमसन के बारे में द्रविड़ ने कहा कि उन्हें दिल्ली के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। हमने उनका स्कैन कराया है और उनपर कोई भी फैसला रिपोर्ट आने पर किया जाएगा।
ताकतवर बल्लेबाजों और चालाक गेंदबाजों की टक्कर :
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला ताकतवर बल्लेबाजों और चालाक गेंदबाजों के बीच एक टक्कर होगा। निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी, एलएसजी की पावरप्ले में कमजोर गेंदबाजी और रॉयल्स का जोफ्रा आर्चर पर निर्भर रहना-ये सभी फैक्टर इस मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना रहे हैं। इस मैच में सिक्सर्स की बारिश देखने को मिल सकती है। आईपीएल- 2024 से अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूरन के नाम है, जिनके खाते में 67 छक्के हैं। आईपीएल-2025 में अब तक सबसे ज्यादा सिक्सर का रिकॉर्ड भी पूरन के नाम है। उन्होंने 33 सिक्स लगाए हैं।
जोफ्रा को नहीं मिल पा रहा है साथ :
रॉयल्स इस सीजन पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर पर पूरी तरह निर्भर नजर आ रही है। नई गेंद से अकेले आर्चर ने 14 ओवर में पांच विकेट झटके हैं। दूसरी ओर बाकी गेंदबाजों ने मिलकर 28 ओवर में सिर्फ दो विकेट लिए हैं।

Comment List