Cricket Champions Trophy : पीसीबी ने दिया चैंपियंस ट्रॉफी करवाने का प्रस्ताव, जानिए कब से शुरू होगी ट्रॉफी

कराची, रावलपिंडी और लाहौर में करवाने पर हो रहा विचार

Cricket Champions Trophy : पीसीबी ने दिया चैंपियंस ट्रॉफी करवाने का प्रस्ताव, जानिए कब से शुरू होगी ट्रॉफी

कराची में टूर्नामेंट का उद्घाटन और सेमीफाइनल सहित तीन मैच होंगे। वहीं लाहौर में फाइनल समेत कुल सात मैच तथा पिंडी क्रिकेट ग्राउंड में कुल पांच मैच होंगे जिसमें दूसरा सेमीफाइनल भी होगा।

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले वर्ष देश में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को 19 फरवरी से शुरू कराने का प्रस्ताव रखा है। 

प्रस्ताव के तहत बोर्ड ने टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच कराची, रावलपिंडी और लाहौर में कराने का विचार बनाया है। कराची में टूर्नामेंट का उद्घाटन और सेमीफाइनल सहित तीन मैच होंगे। वहीं लाहौर में फाइनल समेत कुल सात मैच तथा पिंडी क्रिकेट ग्राउंड में कुल पांच मैच होंगे जिसमें दूसरा सेमीफाइनल भी होगा।

रिपोर्ट के अनुसार भारत का हर मैच लाहौर में कराने की तैयारी है। इसका मतलब है कि यदि भारत सेमीफाइनल में जाता है तो एक सेमीफाइनल में कराची या रावलपिंडी से निकालकर लाहौर लाना होगा। सुरक्षा के मद्देजनर भारतीय टीम को अधिक यात्रा से बचाते हुए मैचों एक ही शहर में कराये जाने की योजना है। लाहौर बाघा बॉर्डर के पास भी है तो भारतीय प्रशंसकों के लिए वहां पहुंचना आसान भी होगा।

हालांकि अभी तक यह निश्चित नहीं है कि भारत टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। वर्ष 2008 में एशिया कप के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है और 2012-13 के बाद से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली गई है। पिछले वर्ष जब पीसीबी ने एशिया कप होस्ट किया था तो भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे। भारत ने फाइनल में जीत दर्ज की थी।

Read More सुंदर ने किया इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर ढेर, भारत को जीत के लिए अंतिम दिन 135 रनों की जरूरत

भारतीय क्रिकेेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बार-बार कहता रहा कि भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना भारत सरकार के निर्णय पर निर्भर है। 

Read More दीप्ति नम्बर वन गेंदबाज बनने के करीब, आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं

Post Comment

Comment List

Latest News

अफ्रीकी देश कांगो में इस्लामिक आतंकवादियों की बर्बरता, गांव में घुसकर महिलाओं समेत 66 की गला काटकर हत्या  अफ्रीकी देश कांगो में इस्लामिक आतंकवादियों की बर्बरता, गांव में घुसकर महिलाओं समेत 66 की गला काटकर हत्या 
अफ्रीकी देश कांगो में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट से जुड़े विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है, जिसमें 66 लोगों को...
सावन का पहला वन सोमवार, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजेंगे शिवालय
राजस्थान कोर्फ-बॉल संघ के चुनाव सम्पन्न, नरेश शर्मा अध्यक्ष और परसराम शर्मा सचिव निर्वाचित
सुंदर ने किया इंग्लैंड की दूसरी पारी को 192 रनों पर ढेर, भारत को जीत के लिए अंतिम दिन 135 रनों की जरूरत
सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक पुराने चावल का मंचन : थिएटर समाज के लिए जरूरी- कुमुद
कुदेरमेटोवा-मेर्टेंस की जोड़ी ने जीता महिला युगल का खिताब, जूनियर में बुल्गारिया के इवानोव बने चैंपियन 
जानें राज काज में क्या है खास