French Open 2024 : चिराग-सात्विक ने जीता बैडमिंटन खिताब
फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान की जोड़ी को हराया
फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सात्विकसाईराज और चिराग ने जलवा बिखेरा है। दोनों ने युगल खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।
नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सात्विकसाईराज और चिराग ने जलवा बिखेरा है। दोनों ने युगल खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। टूनार्मेंट के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीन के ताइपे के ली जे ह्युई और यांग पो ह्वेन को 21-11, 21-17 से हराकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया।
पहला गेम आसानी से जीता
मौजूदा विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ पहला गेम 21-11 से आसानी से जीतने के बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में भी कोरियाई जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला केवल 40 मिनट में अपने नाम किया। इसके बाद फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान को हराया। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को हराया था।
इससे पूर्व शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक बैडमिंटन जोड़ी रैंकीरेड्डी और शेट्टी ने मौजूदा विश्व चैंपियन सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को 21-13, 21-16 स्कोर से हराकर सीजन के अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाई।
इस साल जीता पहला खिताब
भारतीय जोड़ी ने इस साल लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, वह इस साल एक भी खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन रविवार को दोनों ने अपना पहला खिताब हासिल कर लिया। फ्रेंच ओपन में यह जोड़ी तीसरी बार फाइनल में पहुंची। सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया था।
Comment List