French Open 2024 : चिराग-सात्विक ने जीता बैडमिंटन खिताब

फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान की जोड़ी को हराया

French Open 2024 : चिराग-सात्विक ने जीता बैडमिंटन खिताब

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सात्विकसाईराज और चिराग ने जलवा बिखेरा है। दोनों ने युगल खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।

नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन बैडमिंटन में सात्विकसाईराज और चिराग ने जलवा बिखेरा है। दोनों ने युगल खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है। टूनार्मेंट के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीन के ताइपे के ली जे ह्युई और यांग पो ह्वेन को 21-11, 21-17 से हराकर पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया।

पहला गेम आसानी से जीता 
मौजूदा विश्व चैंपियन जोड़ी के खिलाफ पहला गेम 21-11 से आसानी से जीतने के बाद सात्विक और चिराग ने दूसरे गेम में भी कोरियाई जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला केवल 40 मिनट में अपने नाम किया। इसके बाद फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के ली झे हुई और यांग पो ह्वान को हराया। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को हराया था। 

इससे पूर्व शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक बैडमिंटन जोड़ी रैंकीरेड्डी और शेट्टी ने मौजूदा विश्व चैंपियन सियो सेउंग जे और कांग मिन ह्युक को 21-13, 21-16 स्कोर से हराकर सीजन के अपने तीसरे फाइनल में जगह बनाई।    

इस साल जीता पहला खिताब
भारतीय जोड़ी ने इस साल लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, वह इस साल एक भी खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन रविवार को दोनों ने अपना पहला खिताब हासिल कर लिया। फ्रेंच ओपन में यह जोड़ी तीसरी बार फाइनल में पहुंची। सात्विक और चिराग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोरिया की जोड़ी को 21-13, 21-16 से हराया था। 

Read More महिला अंडर-19 विश्वकप : श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 12 रनों से पराजित किया, नाइजीरिया ने भी दर्ज की रोमांचक जीत

Post Comment

Comment List

Latest News

नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं  नए जिलों के मुद्दे पर सदन में हंगामा : विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी, 15  मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही, डोटासरा बोले- जब तक जिलों पर चर्चा नहीं, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं 
प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने समाप्त किए जिलों पर चर्चा कराने के लिए आसन के समक्ष अपनी...
डोटासरा ने जहां-जहां गमछा घुमाया, वहां कांग्रेस साफ हो गई : संविधान के नाम पर लोगों को भड़काकर राजस्थान में जीती 11 लोकसभा सीटें, कृपलानी बोले- उपचुनाव में इनका मोरिया बोल गया
स्वीडन के स्कूल में फायरिंग : संदिग्ध ने अकेले ही दिया हादसे को अंजाम, 10 लोगों की मौत; पुलिस का आतंकवाद का मकसद होने से इनकार 
अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 
ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल