इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला आज, चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत

मोहम्मद शमी को दोनों ही मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली 

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला आज, चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है भारत

लगातार दो मैच जीतकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम की नजरें राजकोट में होने वाले तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी।

राजकोट। लगातार दो मैच जीतकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम की नजरें राजकोट में मंगलवार को होने वाले तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। पहले दोनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दोनों ही मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली और उनकी वापसी एक बार फिर फिटनेस पर ही निर्भर करेगी। 

शमी का खेलना मुश्किल :

शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। टीम प्रबंधन उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है, इसलिए शमी की वापसी को लेकर जल्दबाजी में नहीं है। शमी अगर फिट रहे तो उन्हें प्लेइंग-11 में लिया जाएगा। हालांकि, वह तीसरे टी-20 के लिए टीम में होंगे इसकी संभावना कम है। ऐसे में तेज गेंदबाजी आक्रामण का जिम्मा एक बार फिर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या पर ही रहेगा। भारत ने पहले दो मैच में अर्शदीप सिंह के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज उतारा था। हार्दिक पांड्या ने उनके साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभाली थी। भारत के इस संयोजन में बदलाव करने की संभावना नहीं है।

शिवम व रमनदीप में से एक को मिल सकता है मौका :

Read More स्टेडियम में प्रत्येक रन पर लगेगा एक पेड़, अंग दान को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख खिलाड़ी करेंगे अपील

रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में जगह दी गई थी। लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किसे प्लेइंग-11 में जगह दी जाएगी। दुबे को टी-20 विश्व कप के दौरान बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और वह आदिल राशिद की लेग स्पिन के सामने कारगर साबित हो सकते हैं। हालांकि, रमनदीप मध्यम गति की तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती के रूप में चार स्पिनर हैं, ऐसे में रमनदीप तेज गेंदबाजी में एक विकल्प हो सकते हैं। दूसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक शर्मा से भी गेंद कराई थी। अगर रमनदीप को प्लेइंग-11 में मौका मिला तो जरूरत पड़ने पर वह गेंदबाजी कर सकते हैं। 

Read More खेल संघों के विवादों को सुलझाने के लिए खेल परिषद की पहल, बुलाई खेल संघों की बैठक

Post Comment

Comment List

Latest News

विद्युत विभाग की कार्रवाई : मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा 4 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना विद्युत विभाग की कार्रवाई : मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पकड़ा 4 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना
परिसर में एक थ्री फेज का मीटर लगा हुआ पाया गया, जिसकी जांच करने पर पाया गया कि मीटर में...
स्टेडियम में प्रत्येक रन पर लगेगा एक पेड़, अंग दान को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख खिलाड़ी करेंगे अपील
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुनीता विलियम्स की वापसी पर जताई खुशी, कहा- उनकी उपलब्धियों पर पूरी मानवता को गौरव 
मुख्यमंत्री ने राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के पात्र पत्रकारों की सम्मान निधि को दी मंजूरी
मिट्टी के काम वाले कुम्हारों को उद्योग का दर्जा देने की सदन में उठी मांग, बिश्नोई ने कहा- मिट्टी उद्योग पोकरण की पारंपरिक कला
कोचिंग सेंटर में आत्महत्या रोकने के लिए विधानसभा में बिल पेश : 2 दिन बाद सदन में होगी चर्चा, फिर होगा पारित
घर में सो रही महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या, पास सो रहे भांजे पर भी किया हमला