एयू जयपुर ने जीता खिताब, अनुभवी पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह का शानदार प्रदर्शन
6-5 से पराजित कर एयू जयपुर ट्रिलॉजी पोलो कप का खिताब जीत लिया
अनुभवी पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एयू जयपुर ने रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर 61वीं कैवेलरी टीम को रोमांचक मुकाबले में 6-5 से पराजित कर एयू जयपुर ट्रिलॉजी पोलो कप का खिताब जीत लिया।
जयपुर। अनुभवी पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एयू जयपुर ने रामबाग पोलो ग्राउण्ड पर 61वीं कैवेलरी टीम को रोमांचक मुकाबले में 6-5 से पराजित कर एयू जयपुर ट्रिलॉजी पोलो कप का खिताब जीत लिया। पद्मनाभ सिंह ने शानदार तीन गोल दागे। सरदार जैसल सिंह ने दो गोल किए, जबकि एक गोल हिम्मत सिंह बेदला ने किया। कैवेलरी की ओर से पांच गोल के निकोलस कोर्टी ने तीन गोल दागे, जबकि भवानी सिंह कालवी और दीनु धनखड़ ने एक-एक गोल किया। एयू जयपुर ने हिम्मत बेदला और पद्मनाभ सिंह के एक-एक गोल की बदौलत पहले चक्कर में ही 2-1 से बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे चक्कर में स्कोर 3-3 था। आखिरी चक्कर में पद्मनाभ सिंह ने एयू जयपुर का छठा गोल दागा।
दिनु धनखड़ और निकोलस ने कैवेलरी के लिए स्कोर किया, लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके। इस अवसर पर एयू स्माल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल भी मौजूद थे।
Comment List