अफगानिस्तान से हार इंग्लैंड हुई चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इब्राहिम जादरान की रिकॉर्ड शतकीय पारी
37 पर गवां दिए थे 3 विकेट
अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हरा कर चैंपियंस ट्राफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
लाहौर। इब्राहिम जादरान (177) की रिकार्ड शतकीय पारी और अजमतउल्लाह ओमरजाई (58 रन पर पांच विकेट) की बदौलत अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हरा कर चैंपियंस ट्राफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 325 रन बनाये जिसके जवाब में इंग्लैंड की पारी 49.5 ओवर में 317 रन बना कर सिमट गयी। इंग्लैंड की अफगानिस्तान के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले अफगान टीम ने 2023 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। अफगानिस्तान की जीत के नायक इब्राहिम जादरान और अजमतउल्लाह ओमरजाई बने। जादरान ने 177 रन की शतकीय पारी से अफगानिस्तान को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा करने में अहम योगदान दिया। यह किसी भी अफगान खिलाड़ी का एक दिवसीय मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। जादरान ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 166 रन की पारी खेली थी। यहां उन्होने उस रिकार्ड को भी ध्वस्त कर दिया। जो रुट (120) ने इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया मगर 46वें ओवर में ओमरजाई ने उन्हे पवेलियन का रास्ता दिखा कर इंग्लैंड की संभावनाओं को झटका दिया। आखिरी के ओवर में जेमी ओवर्टन (32) और जोफ़ा आर्चर (14) ने अच्छे शाट खेलकर मैच में रोमांच वापस लाने की कोशिश की मगर अंतत: वे अफगानिस्तान के खिलाफ एक और पराजय को टाल नहीं सके।
37 पर गवां दिए थे 3 विकेट :
एक समय अफगानिस्तान तीन विकेट मात्र 37 रन पर गवां कर मुश्किलों के भंवर में फंस गया था, मगर जादरान ने कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (40) के साथ मिल कर 103 रन की भागीदारी कर टीम को संकट से उबारा, जबकि बाद में अजमतउल्लाह ओमरजाई (41) के साथ 72 रन और मोहम्मद नबी (40) ने 111 रन की भागीदारी कर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया।
Comment List