खेलो इंडिया यूथ गेम्स की फुटबॉल टीम में 13 बेटियां एक ही गांव की, खेती-बाड़ी, मजदूरी और मवेशी चराने का काम करता है परिवार
पहली बार क्वालीफाई किया
बिहार में 4 से 15 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राजस्थान की बालिका फुटबॉल टीम जोरदार तैयारी कर रही है।
जयपुर। बिहार में 4 से 15 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राजस्थान की बालिका फुटबॉल टीम जोरदार तैयारी कर रही है। इस टीम का खास आकर्षण बीकानेर के ढिंगसरी गांव की बेटियां हैं। राजस्थान की 22 सदस्यीय टीम में 13 बालिकाएं इसी गांव से हैं, जो बेहद साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आती हैं। किसी के पिता खेती-बाड़ी करते हैं, तो कोई मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा है। कुछ बेटियां तो खुद भी परिवार के साथ मवेशी चराने का काम कर रही हैं। टीम का कोचिंग कैंप 2 मई तक चलेगा।
पहली बार क्वालीफाई किया :
राजस्थान की बालिकाओं ने पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया है। इसमें देश की आठ शीर्ष टीमों को शामिल किया जाता है। छह टीमें टियर-1 टूर्नामेंट से ली गई हैं, जबकि टीयर-2 की विजेता और उपविजेता को शामिल किया गया है। राजस्थान टीम ने टियर-2 की विजेता के रूप में जगह बनाई है।
फुटबॉल का गढ़ बन गया है ढिंगसरी गांव :
ढिंगसरी गांव की यह उपलब्धि कोई संयोग नहीं है। यह गांव भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी मगन सिंह राजवी का गांव है, जो 1970 के दशक में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं। मगन सिंह ने अपने गांव में फुटबॉल को जीवन का हिस्सा बना दिया। उन्होंने चार साल पहले एक फुटबॉल एकेडमी की स्थापना की, जिसमें उनके बेटे महेन्द्र सिंह, कोचिंग दे रहे हैं। मगन सिंह के प्रयासों से गांव का माहौल पूरी तरह बदल गया है। गांव की बेटियों ने पिछले साल जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत देश में इस गांव को पहचान दिलाई।
राजस्थान ग्रुप ए में :
टूर्नामेंट में राजस्थान टीम ग्रुप ए में झारखंड, तमिलनाडु और बिहार के साथ है। ग्रुप बी में आंध्र प्रदेश, हरियाणा, मणिपुर और दिल्ली हैं।
राजस्थान का पहला मुकाबला 5 मई को झारखंड से होगा। इसके बाद राजस्थान टीम 7 मई को तमिलनाडु और 9 मई को बिहार से खेलेगी।
राजस्थान फुटबॉल टीम :
जयपुर से- कनिका जैन, अगन्या सिंह, राधानी लाहोटी, इपशिता कुमारी और रितिक्षा झाला।
अजमेर से- मोनू शर्मा, किरण जाट, मैना चौधरी और रुकसाना।
ढिंगसरी गांव से- दुर्गा कंवर, किरण कंवर, हंसा कंवर, देशु कंवर, सुमन कंवर, संजु कंवर, निशा कंवर, पुष्पा कंवर, धन्नु कंवर, मंजु कंवर, लिछमी कंवर, गुड्डू कंवर और राधा गोदारा (सभी मगन सिंह राजवी एकेडमी की छात्राएं)।
मीनू सोलंकी और महेन्द्र सिंह दे रहे हैं कोचिंग :
राजस्थान खेल परिषद ने एक ही गांव की इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के चयन को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर बीकानेर के चैन सिंह स्टेडियम में आयोजित किया है। शिविर में पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी और राजस्थान खेल परिषद की कोच मीनू सोलंकी और ढींगसरी एकेडमी के कोच महेन्द्र सिंह राजवी कोचिंग दे रहे हैं।

Comment List