राहुल और ईश्वरन के अर्धशतक से इंडिया ए ने मैच पर बनाई पकड़
शुरुआत अच्छी नहीं रही
इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस को 327 के स्कोर पर समेट कर दूसरी पारी में खेल समाप्ति तक चार विकेट पर 163 रन के साथ कुल 184 रनों की बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
नॉर्थम्पटन। केएल राहुल (51) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (80) रनों की पारियों की बदौलत इंडिया ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस को 327 के स्कोर पर समेट कर दूसरी पारी में खेल समाप्ति तक चार विकेट पर 163 रन के साथ कुल 184 रनों की बढ़त हासिल कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।
शुरुआत अच्छी नहीं रही :
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल (5) के रूप में गवां दिया। इसके बाद कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने केएल राहुल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। 22वें ओवर में इंडिया ए का दूसरा विकेट केएल राहुल (51) के रूप में गिरा। इसके बाद करुण नायर (15) रन और कप्तान ईश्वरन 80 रन बना इंग्लैंड लायंस की ओर से क्रिस वोक्स,जॉर्ज हिल और एडवर्ड जैक ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां इंग्लैंड लायंस ने कल के तीन विकेट पर 192 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। खलील अहमद ने जॉर्डन कॉक्स (45) को आउटकर इंडिया ए को चौथी सफलता दिलाई। खलील का अगला शिकार जेम्स रू (10) बने। इसके बाद उन्होंने जॉर्ज हिल (शून्य) और क्रिस वोक्स (पांच) को आउट कर इंग्लैंड लायंस को झकझोर दिया। हालांकि पिछले बल्लेबाजों ने इंडिया ए के गेंदबाजों को उलझाये रखा।

Comment List