आईपीएल-2025 : पंजाब किंग्स का होम ग्राउण्ड अब जयपुर होगा, 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है पंजाब टीम, टिकटों की बिक्री शुरू
टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू
अपने पिछले मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स को हरा पंजाब किंग्स ने ग्यारह साल के लम्बे इन्तजार के बाद आईपीएल-2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।
जयपुर। अपने पिछले मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स को हरा पंजाब किंग्स ने ग्यारह साल के लम्बे इन्तजार के बाद आईपीएल-2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। पंजाब के अभी दो लीग मुकाबले बाकी हैं और दोनों ही मैच अब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स का जयपुर में मुकाबला 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जबकि 26 मई को टीम अपना आखिरी लीग मैच मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और रिकी पोटिंग की कोचिंग में पंजाब किंग्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। टीम ने अब तक 12 में से 8 मुकाबले जीते हैं और 6 बार 200+ का स्कोर बनाकर सीजन की संयुक्त रूप से सबसे अधिक हाई-स्कोरिंग टीम बन चुकी है।
टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू :
पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 24 मई को होने वाले मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री पहले ही चल रही है, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 मई को होने वाले मुकाबले के टिकट भी आज रात 9 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
ये होगी टिकटों की कीमत :
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के सामान्य टिकट 1500 से शुरू हैं, जबकि हॉस्पिटैलिटी टिकट 8000 से शुरू हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के सामान्य टिकट 2000 से और हॉस्पिटैलिटी टिकट 10000 से शुरू हैं। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक अपने फिजिकल टिकट बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच बॉक्स ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, ऑफलाइन टिकट भी इन्हीं बॉक्स ऑफिस से खरीदे जा सकते हैं। इसके लिए स्टेडियम के टोंक रोड पर ईस्ट गेट, भवानी सिंह रोड पर नॉर्थ गेट और भगवान दास रोड वेस्ट गेट पर बॉक्स ऑफिस बनाए हैं।

Comment List