जतिन ने चार व पद्मजा ने जीते 3 खिताब, ओएन दीक्षित जिला बैडमिंटन संपन्न
खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किए
पुरुष एकल व युगल फाइनल में जतिन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों खिताब अपने नाम किए।
जयपुर। जतिन सिंह और पद्मजा सिंह ने एसएमएस स्टेडियम में सम्पन्न ओएन दीक्षित मेमोरियल विंटर जयपुर जिला ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमश: चार और तीन खिताब जीत लिए। पुरुष एकल व युगल फाइनल में जतिन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों खिताब अपने नाम किए। पुरुष एकल फाइनल में जतिन सिंह ने प्रियांश जैन को 21-23, 21-14, 21-14 से परास्त किया वहीं पुरुष युगल फाइनल में जतिन सिंह व सुदीप चाहर की जोड़ी ने हिमांशु गुप्ता व विशाल चौधरी को कड़े संघर्ष में 21-14, 19 -21, 21-17 से परास्त किया।
लड़कों के अंडर-19 युगल फाइनल में जतिन सिंह व सुदीप चाहर की जोड़ी को ऋषभ शर्मा व स्पर्श माथुर से वॉक ओवर मिला। बालकों के अंडर-19 एकल फाइनल में भी जतिन सिंह ने प्रियांश जैन को हराया। अंडर 15 मिश्रित युगल फाइनल में विनय प्रताप सिंह व पद्मजा ने सनी जांगिड़ में अद्विका अग्रवाल को 21-14, 21-22, 24-22 से, लड़कों के अंडर-17 एकल फाइनल में देवाशीष प्रजापत ने विनय प्रताप सिंह को 21 -15 ,21 -16 से, सीनियर वर्ग के मिश्रित युगल फाइनल में भानु प्रताप व तनिष्का यादव ने हिमांशु गुप्ता व प्रियांशी सैनी को 21-13, 22- 20 से परास्त हरा खिताब जीता।
बालिकाओं के अंडर-19 एकल फाइनल मे प्रियांशी सैनी ने अद्विका अग्रवाल को हराया वहीं महिला वर्ग के युगल फाइनल में साधना सिकरवाल व सलोनी अमवानी ने अद्वीका अग्रवाल व गरिमा यादव को 18 -21, 21-19, 21 -16 से हरा खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, मुख्य आयकर निदेशक अन्वेषण अवधेश कुमार, सचिव मनोज दासोत एवं विशिष्ट अतिथि आशीष सराफ व डॉक्टर रचना गोड़ ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किए। आयोजन सचिव अतुल गुप्ता के अनुसार इस अवसर पर पूर्व जस्टिस एनके जैन, पंकज दीक्षित, एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह, संरक्षक राजीव नागोरी, सुनील सूजी एडवोकेट गुलाम निजामुद्दीन खान व रेफरी जगदीश खत्री भी उपस्थित थे।
Comment List