झुंझुनूं ने जीता राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल का खिताब, हनुमानगढ़ को शूटआउट में 5-2 से किया पराजित
हनुमानगढ़ के लिए दोनों गोल रियाज ने बनाए
झुंझुनूं ने हनुमानगढ़ को शूटआउट में 5-2 से पराजित कर कोटा में सम्पन्न राज्य स्तरीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
जयपुर। झुंझुनूं ने हनुमानगढ़ को शूटआउट में 5-2 से पराजित कर कोटा में सम्पन्न राज्य स्तरीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। झुंझुनूं की ओर से विजेन्द्र ने दो, मिलन पूनिया, अमन खान और नीरज निर्वाण ने एक-एक गोल बनाए। हनुमानगढ़ के लिए दोनों गोल रियाज ने बनाए। आयोजन सचिव तीरथ सांगा के अनुसार पहले सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ ने सीकर को पेनाल्टी शूटआउट में सडन डेथ में 8-7 से व दूसरे सेमीफाइनल में झुंझुनू ने अलवर को 1-0 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हेमंत विजयवर्गीय व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोटा विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. विजय सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।
प्रतियोगिता में नीरज निर्माण (झुंझुनू) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, नीरज निर्माण (झुंझुनू)को बेस्ट डिफेंडर, हिम्मत हाडा (कोटा), को बेस्ट मिडफील्डर व मोहम्मद रियाज (हनुमानगढ़) को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड दिया गया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर चयनित टीम संतोष ट्रॉफी टूनार्मेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने जिला फुटबाल संघ कोटा की कार्यकारिणी कमल गोस्वामी, जीवन सैनी, उमेश विजय, दिनेश शर्मा,आफताब अहमद,मधु बिश्नोई व मनमीत कौर को सम्मानित किया।

Comment List