खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन ने ली समीक्षा बैठक, गीत-संगीत के साथ ड्रोन शो होगा आकर्षण
एजेंसियों ने दिया प्रजेंटेशन
राजस्थान में पहली बार आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी 24 नवंबर को एसएमएस स्टेडियम में होगी, जिसमें ड्रोन शो, पुलिस बैंड और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण रहेंगे। खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने तैयारियों की समीक्षा की। लगभग 200 विश्वविद्यालयों के 7,000 से अधिक खिलाड़ी 12 दिनों तक 24 खेलों में हिस्सा लेंगे।
जयपुर। राजस्थान में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) की भव्य ओपनिंग सेरेमनी 24 नवम्बर को एसएमएस स्टेडियम में होगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राजस्थानी और देशभक्ति के गीतों की आकर्षक प्रस्तुति के साथ ड्रोन शो और पुलिस बैंड वादन आकर्षण का केन्द्र होंगे। खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को एसएमएस स्टेडियम के सभागार में आयोजन से जुड़े सभी विभागों, इवेंट फर्म और एजेंसियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय और समयबद्धता के साथ तैयारियों को पूर्ण करें ताकि देशभर से आने वाले खिलाड़ी राजस्थान की अतिथि देवो भव की छवि अपने साथ लेकर जाएं।
200 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी आएंगे :
युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि इस बार लगभग 200 विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 12 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में 24 खेलों में 7 हजार से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में संयुक्त शासन सचिव श्रीमती नीतू बारूपाल सहित खेल विभाग और संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
एजेंसियों ने दिया प्रजेंटेशन :
आयोजन में अलग- अलग विभागों का जिम्मा संभाल रही एजेंसियों ने खेलमंत्री और खेल सचिव नीरज के पवन के समक्ष प्रजेंटेशन दिया। खेलमंत्री ने कैटरिंग, आवास, परिवहन, ऑपरेशंस और मैनपावर प्लानिंग संबंधी प्रजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। कर्नल राज्यवर्धन ने खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comment List