नडाल का फ्रेंच ओपन न खेलना टेनिस के लिए बड़ा झटका होगा : फेडरर
मैड्रिड और इटालियन ओपन से भी बाहर रहे
नडाल जनवरी में हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान लगी कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें डर है कि वह उस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं जहां उन्हें सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
मियामी। स्विट्जरलैंड़ के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन के लिए राफेल नडाल के ठीक होने की उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगर 14 बार के रोलां गैरो चैंपियन इस साल टूर्नामेंट से अनुपस्थित रहे तो यह टेनिस के लिए एक बड़ा झटका होगा।
मैड्रिड और इटालियन ओपन से भी बाहर रहे
नडाल जनवरी में हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान लगी कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं और उन्हें डर है कि वह उस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं जहां उन्हें सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
वह पिछले हफ्ते खेले गये मैड्रिड ओपन और इस हफ्ते खेले जा रहे इटालियन ओपन से भी बाहर रहे हैं। अपने सुसज्जित करियर में 20 ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीतने वाले फेडरर ने रविवार को स्काई स्पोर्ट्स से कहा, यह बेहद बुरा होगा, अगर राफा नहीं होंगे तो टेनिस के खेल के लिए स्थिति कठिन होगी।
Comment List