राजस्थान कोर्फ-बॉल संघ के चुनाव सम्पन्न, नरेश शर्मा अध्यक्ष और परसराम शर्मा सचिव निर्वाचित
चार वर्ष (2025-2029) के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की
नरेश शर्मा और परसराम शर्मा राजस्थान कोर्फबॉल संघ की साधारण सभा में सम्पन्न चुनावों में क्रमश: अध्यक्ष और सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए।
जयपुर। नरेश शर्मा और परसराम शर्मा राजस्थान कोर्फबॉल संघ की साधारण सभा में सम्पन्न चुनावों में क्रमश: अध्यक्ष और सचिव पद पर निर्विरोध चुने गए। निर्वाचन अधिकारी अशोक शर्मा ने चार वर्ष (2025-2029) के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की। साधारण सभा की बैठक में इन्द्र प्रकाश टिक्कीवाल को सीईओ, प्रेमचन्द सैनी को चेयरमैन सलेक्शन कमेटी और नेमीचंद सैनी को चेयरमैन रेफरी बोर्ड के पद पर मनोनीत किया गया।
राजस्थान ओलंपिक संघ की ओर से राहुल तंवर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। नरेश शर्मा (अध्यक्ष), भूराराम चौधरी, मोहम्मद इशाक (उपाध्यक्ष), परसराम शर्मा (सचिव), सरस्वती देवी (कोषाध्यक्ष), मोहम्मद सिराजुद्दीन व देवेन्द्र सिंह (सह-सचिव), राजेश शर्मा (सलाहकार), दिनेश सैनी (प्रचार सचिव), राकेश कुमार सैनी, अनुराग कुमावत, शिवानंद मिश्रा, राहुल कुमार गुप्ता, नितिन कुमार शर्मा व मुकेश कुमार सैनी।

Comment List