ओलंपियन शिवपाल दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल, 8 साल का बैन संभव
नतीजा जांच में प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव आया
ओलंपियन भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह अपने करियर में दूसरी बार डोप परीक्षण में विफल हो गए हैं।
नई दिल्ली। ओलंपियन भाला फेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह अपने करियर में दूसरी बार डोप परीक्षण में विफल हो गए हैं और अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उन पर अधिकतम आठ साल का प्रतिबंध लग सकता है। टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 29 वर्षीय शिवपाल के बारे में पता चला है कि इस साल की शुरूआत में प्रतियोगिता के इतर लिया गया उनके मूत्र के नमूने का नतीजा जांच में प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव आया है। वह उस समय एनआईएस पटियाला में प्रशिक्षण ले रहे थे। शिवपाल को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।
नाडा और विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी दूसरी बार डोपिंग का दोषी पाया जाता है, तो उस पर अधिकतम आठ साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

Comment List