SMS स्टेडियम में सुरक्षा जांच करेगा PWD, राजस्थान खेल परिषद के आग्रह पर जांच कमेटी गठित
हजारों दर्शक रहते हैं मौजूद
आईपीएल से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम की संरचनात्मक सुरक्षा की व्यापक जांच होगी। राजस्थान खेल परिषद के आग्रह पर पीडब्ल्यूडी ने विशेष तकनीकी कमेटी गठित की है। पवेलियन, स्टैंड, गैलरी और अस्थाई निर्माणों की जांच कर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, ताकि दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जयपुर। आईपीएल मैचों के आयोजन से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम की संरचनात्मक सुरक्षा की व्यापक जांच कराई जाएगी। राजस्थान खेल परिषद के आग्रह पर राज्य के सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसके लिए एक विशेष जांच कमेटी बनाई है। यह कमेटी स्टेडियम के पवेलियन, दर्शक दीर्घाओं सहित सभी स्थाई और अस्थाई निर्माणों की तकनीकी दृष्टि से गहन जांच करेगी।
खेल परिषद की ओर से यह निर्णय एक निजी जांच एजेंसी की कथित रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया है, जिसमें स्टेडियम को सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से बड़े खेल आयोजनों के लिए अनुपयुक्त बताया गया है। हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर आधिकारिक स्तर पर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार पवन ने इस संबंध में कहा कि परिषद को अभी तक किसी निजी एजेंसी की कोई आधिकारिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन ऐसी जानकारी मिली है कि स्टेडियम की सुरक्षा को लेकर आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में नियमित रूप से बड़े खेल आयोजन होते हैं, ऐसे में दर्शकों, खिलाड़ियों, अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी से तकनीकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है, ताकि समय रहते आवश्यक सुधार किए जा सकें और किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव हो सके।
सार्वजनिक निर्माण विभाग को लिखा पत्र :
खेल सचिव नीरज के. पवन की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग को भेजे गए पत्र में स्टेडियम परिसर में स्थित सभी स्थाई व अस्थाई निर्माणों, जिनमें पवेलियन भवन, स्टैंड्स, गैलरियां, सीढ़ियां एवं अन्य संरचनाएं शामिल हैं, की विस्तृत जांच कराने का आग्रह किया गया है। पत्र में निर्माण की स्थिरता, भार वहन क्षमता, भूकंपीय प्रतिरोध और उपयोग में लाई गई निर्माण सामग्री का सुरक्षा मानकों के अनुसार मूल्यांकन करने को भी कहा गया है।
हजारों दर्शक रहते हैं मौजूद :
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि क्रिकेट मैचों के दौरान स्टेडियम में हजारों दर्शकों की मौजूदगी रहती है, इसलिए आगामी आईपीएल मैचों से पूर्व सक्षम तकनीकी अधिकारियों से जांच कराकर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किया जाना आवश्यक है, ताकि यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसका समय रहते निवारण किया जा सके।

Comment List