आईसीसी ने खारिज की बांग्लादेश की मांग : भारत में खेलने पर 24 घंटे में करे फैसला, आईसीसी के 14 सदस्य बांग्लादेश के खिलाफ

समर्थन में अकेला पाकिस्तान 

आईसीसी ने खारिज की बांग्लादेश की मांग : भारत में खेलने पर 24 घंटे में करे फैसला, आईसीसी के 14 सदस्य बांग्लादेश के खिलाफ

आईसीसी बोर्ड ने बांग्लादेश को टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भारत में खेलने या बाहर होने का अल्टीमेटम दिया। बांग्लादेश की सुरक्षा कारणों से भारत से श्रीलंका में मुकाबले स्थानांतरित करने की मांग को खारिज कर दिया गया। अगर बांग्लादेश भाग नहीं लेता, तो स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है, जैसा 2009 में हुआ था।

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2026 की शुरूआत से पहले हुए विवाद पर आईसीसी बोर्ड की बैठक में बांग्लादेश को अल्टीमेटम दे दिया गया। उन्हें बहुमत के आधार पर भारत में खेलो या बाहर होने का निर्देश मिला है। इस पर बांग्लादेश को 24 घंटे में फैसला लेना होगा। आईसीसी की बैठक में 16 में से 14 सदस्यों ने बीसीबी के खिलाफ मत दिया जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन किया।

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से उनके मुकाबले भारत से श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने आईसीसी को ग्रुप बदलने का भी विकल्प दिया था। हालांकि, अब आईसीसी ने बैठक में उनकी सभी मांगों को खारिज करते हुए एक दिन में फैसला लेने का अल्टीमेटम दे दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में सभी फुल मेंबर देशों के डायरेक्टर ने हिस्सा लिया। आईसीसी ने अपने इस फैसले की जानकारी बांग्लादेश सरकार को देने के लिए बीसीबी को कहा है।

स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका :

एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि अगर बांग्लादेश भाग नहीं लेता है, तो स्कॉटलैंड को विश्व कप में मौका मिल सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा विकल्प देखा जा रहा है। साल 2009 में जब जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड में हुए टी-20 विश्व कप से हटने का निर्णय लिया था, तब स्कॉटलैंड को शामिल किया गया था। यदि बांग्लादेश अंतिम समय तक भारत जाने से इनकार करता है, तो उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा।  

Read More सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान का पहला मुकाबला होगा उत्तराखंड से, संतोष ट्रॉफी में मुकेश करेगा नेतृत्व 

Post Comment

Comment List

Latest News

खराब मौसम के कारण फ्लाइट दिल्ली से जयपुर डायवर्ट, तेज हवाओं और खराब विजिबिलिटी के कारण एयर ट्रैफिक प्रभावित खराब मौसम के कारण फ्लाइट दिल्ली से जयपुर डायवर्ट, तेज हवाओं और खराब विजिबिलिटी के कारण एयर ट्रैफिक प्रभावित
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते मंगलवार को एक इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी। पुणे से दिल्ली...
इंडोनेशिया के जावा में 5.7 तीव्रता का भूकंप, जान-माल की कोई हानि नहीं
जयपुर से दुबई जाने वाली फ्लाइट लेट, यात्रियों को हुई परेशानी
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री निलंबित, शामली से संबद्ध
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री की तबीयत बिगड़ी, हालत गंभीर
टी-20 सीरीज : फिटनेस कारणों से तिलक वर्मा बाहर, श्रेयस अय्यर बाकी मैचों के लिए टीम के साथ बने रहेंगे
दक्षिण कोरिया का दावा, कहा-डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ोतरी योजना पर कोई आधिकारिक सूचना नहीं