सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान का पहला मुकाबला होगा उत्तराखंड से, संतोष ट्रॉफी में मुकेश करेगा नेतृत्व 

राहुल ओझा को टीम का उपकप्तान बनाया गया 

सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान का पहला मुकाबला होगा उत्तराखंड से, संतोष ट्रॉफी में मुकेश करेगा नेतृत्व 

21 जनवरी से शुरू होने वाली संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल फाइनल राउंड में राजस्थान टीम का नेतृत्व मुकेश करेंगे, राहुल ओझा उपकप्तान होंगे। राजस्थान का पहला ग्रुप मुकाबला 21 जनवरी को उत्तराखण्ड से है। टीम को किट सेरेमनी में विदाई दी गई। ग्रुप में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और नागालैंड से मुकाबला होगा।

जयपुर। गुवाहाटी में 21 जनवरी से शुरू हो रहे संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में राजस्थान टीम का नेतृत्व मुकेश करेगा। राहुल ओझा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव दिलीप सिंह शेखावत ने टीम की घोषणा की।

राजस्थान को फाइनल राउण्ड के ग्रुप आई में रखा गया है। राजस्थान का पहला ग्रुप मुकाबला 21 जनवरी को उत्तराखण्ड से होगा। इसके बाद राजस्थान टीम 23 जनवरी को तमिलनाडु, 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल, 28 जनवरी को असम और 30 जनवरी को नागालैंड के खिलाफ अपने ग्रुप मैच खेलेगी। सोमवार को यहां टीम की किट सेरेमनी में राजस्थान फुटबाल संघ की महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टाक और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जितेन्द्र सिंह शेखावत समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में टीम को विदाई दी।

राजस्थान टीम : मुकेश (कप्तान), अल्ताफ, विशाल, अमन त्यागी, अंकित, सौरभ छेत्री, यश, सौरभ, ईशान, अमित, मिलन, अदनान, दुष्यन्त, राहुल ओझा (उप कप्तान), मोहित, आदित्य, राहुल, हिम्मत, कृष्णा, शुभम, अमनकलाल, मनदीप। मैनेजर- सुनील राव, कोच- नरेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सिंह, लवकेश, फिजियो- डॉ कुलदीप मील।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को गोल्ड अवॉर्ड, मनोहर लाल ने ऑल इण्डिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मान समारोह में किया सम्मानित पीएम-कुसुम योजना में श्रेष्ठ उपलब्धि के लिए राजस्थान डिस्कॉम्स को गोल्ड अवॉर्ड, मनोहर लाल ने ऑल इण्डिया डिस्कॉम्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मान समारोह में किया सम्मानित
केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने पीएम-कुसुम योजना के कम्पोनेंट-सी में राजस्थान डिस्कॉम्स को गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया। राजस्थान...
मणिपुर में सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई, कई उग्रवादी गिरफ्तार
दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, फुलेरा-रेवाडी रेलसेवा और रेवाडी-फुलेरा रेलसेवा 29 जनवरी को रहेगी रद्द 
मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को लेकर भाजपा का डीएमके पर तंज, कहा-हिंदू विरोधी मानसिकता हुई उजागर 
16 नवसृजित उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन किए गए आमंत्रित, जिला कलक्टर (रसद) डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जारी की विज्ञप्ति
लोक निर्माण वित्तीय व लेखा नियमों में संशोधन, वित्त विभाग ने जारी किया संशोधन
दक्षिणी अफ्रीका में भीषण बाढ़, मोजाम्बिक में 50 हजार से अधिक लोग विस्थापित: संयुक्त राष्ट्र