सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान का पहला मुकाबला होगा उत्तराखंड से, संतोष ट्रॉफी में मुकेश करेगा नेतृत्व
राहुल ओझा को टीम का उपकप्तान बनाया गया
21 जनवरी से शुरू होने वाली संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल फाइनल राउंड में राजस्थान टीम का नेतृत्व मुकेश करेंगे, राहुल ओझा उपकप्तान होंगे। राजस्थान का पहला ग्रुप मुकाबला 21 जनवरी को उत्तराखण्ड से है। टीम को किट सेरेमनी में विदाई दी गई। ग्रुप में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और नागालैंड से मुकाबला होगा।
जयपुर। गुवाहाटी में 21 जनवरी से शुरू हो रहे संतोष ट्रॉफी सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में राजस्थान टीम का नेतृत्व मुकेश करेगा। राहुल ओझा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव दिलीप सिंह शेखावत ने टीम की घोषणा की।
राजस्थान को फाइनल राउण्ड के ग्रुप आई में रखा गया है। राजस्थान का पहला ग्रुप मुकाबला 21 जनवरी को उत्तराखण्ड से होगा। इसके बाद राजस्थान टीम 23 जनवरी को तमिलनाडु, 25 जनवरी को पश्चिम बंगाल, 28 जनवरी को असम और 30 जनवरी को नागालैंड के खिलाफ अपने ग्रुप मैच खेलेगी। सोमवार को यहां टीम की किट सेरेमनी में राजस्थान फुटबाल संघ की महिला विंग की चेयरपर्सन रोशनी टाक और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जितेन्द्र सिंह शेखावत समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में टीम को विदाई दी।
राजस्थान टीम : मुकेश (कप्तान), अल्ताफ, विशाल, अमन त्यागी, अंकित, सौरभ छेत्री, यश, सौरभ, ईशान, अमित, मिलन, अदनान, दुष्यन्त, राहुल ओझा (उप कप्तान), मोहित, आदित्य, राहुल, हिम्मत, कृष्णा, शुभम, अमनकलाल, मनदीप। मैनेजर- सुनील राव, कोच- नरेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश सिंह, लवकेश, फिजियो- डॉ कुलदीप मील।

Comment List