विश्वकप के कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव : आईसीसी ने दिलाया भारत में सुरक्षा का भरोसा, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगा झटका
भारत में सुरक्षा का खतरा नहीं
आईसीसी ने टी-20 विश्व कप 2026 को लेकर स्पष्ट किया है कि भारत-श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम पूरी तरह अंतिम है और इसमें बदलाव नहीं होगा। सुरक्षा आकलन लो-मॉडरेट श्रेणी का है। भारत में बांग्लादेश समेत सभी टीमों के लिए कोई विशेष खतरा नहीं बताया गया है।
नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप 2026 को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हवाले से कहा गया है कि टूनार्मेंट का कार्यक्रम पूरी तरह से अंतिम रूप ले चुका है और सभी भाग लेने वाली टीमों से उम्मीद की जाती है कि वे टर्म्स ऑफ पार्टिसिपेशन के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें।
आईसीसी भड़का :
आईसीसी के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा आकलन और वैकल्पिक योजना को गलत तरीके से पेश किया गया है। आईसीसी के अनुसार, भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया गया जोखिम आकलन लो से मॉडरेट श्रेणी में है, जो किसी भी बड़े वैश्विक खेल आयोजन के लिए सामान्य माना जाता है। इन आकलनों में बांग्लादेश टीम, अधिकारियों या कोलकाता और मुंबई के मैच स्थलों के लिए किसी भी तरह के प्रत्यक्ष या विशेष खतरे की पहचान नहीं की गई है।
मैचों के कार्यक्रम को दिया जा चुका है अंतिम रूप :
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी ने यह भी साफ किया कि कार्यक्रम को बदलने का कोई सवाल नहीं है। बयान में कहा गया, आईसीसी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है और आईसीसी सभी प्रतिभागी टीमों से अपेक्षा करता है कि वे अपने दायित्वों को पूरा करें। साथ ही, आईसीसी ने यह भरोसा भी दिलाया कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) समेत सभी हितधारकों के साथ संवाद बनाए रखेगा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रचनात्मक सुझावों पर विचार करता रहेगा।
भारत में सुरक्षा का खतरा नहीं :
आईसीसी ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया है कि भारत में टी-20 विश्व कप 2026 के आयोजन को लेकर वह बीसीसीआई और संबंधित स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार और करीबी समन्वय के साथ काम कर रहा है। आईसीसी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था की योजना संयुक्त रूप से तैयार की जा रही है, जिसमें केंद्र और राज्य स्तर की एजेंसियां शामिल हैं। परिषद ने बीसीसीआई और लोकल बॉडीज के अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। आईसीसी का मानना है कि इसी सहयोग और पेशेवर तालमेल के चलते बांग्लादेश समेत सभी टीमों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सकेगा।

Comment List