राजस्थान रॉयल्स का प्रैक्टिस मैच : ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने भी दिखाया दम, रियान पराग का बल्ला चमका, 64 गेंदों पर ठोके 144 रन

ध्रुव ने भी बनाया शतक

राजस्थान रॉयल्स का प्रैक्टिस मैच : ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने भी दिखाया दम, रियान पराग का बल्ला चमका, 64 गेंदों पर ठोके 144 रन

आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी दमदार फॉर्म का परिचय दिया

जयपुर। आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी दमदार फॉर्म का परिचय दिया वहीं ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी अन्दाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी। बुधवार को यहां एसएमएस स्टेडियम में खेले प्रैक्टिस मैच में रियान पराग ने सिर्फ 64 गेंदों में 144 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतरीन टाइमिंग और शानदार शॉट सिलेक्शन का प्रदर्शन किया, जिससे वह पूरे लय में नजर आए। उनकी इस धमाकेदार पारी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मजबूत संदेश भेजा है और आगामी सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ा दी है। रियान ने अपनी पारी में 16 चौके और दस छक्के उड़ाए। 

ध्रुव ने भी बनाया शतक
प्रैक्टिस मैच की पिंक टीम के कप्तान ध्रुव जुरेल ने भी तूफानी अन्दाज दिखाया। ध्रुव ने मात्र 44 गेंदों पर आठ चौके और नौ शानदार छक्के जमाते हुए 104 रन बनाए। वहीं पिंक टीम की ओर से उतरे यशस्वी जायसवाल पहले तो फैज फजल की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए लेकिन दोबारा बल्लेबाजी के लिए आए तो अलग ही अन्दाज में दिखे। यशस्वी ने 34 गेंदों पर 83 रन ठोक डाले। उन्होंने 9 चौके और छह छक्के लगाए।

दिन में खेला मैच
राजस्थान रॉयल्स को 23 मार्च को हैदराबाद में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिन में 3.30 बजे से खेलना है। इसलिए टीम ने हैदराबाद रवाना होने से पहले अपना आखिरी प्रैक्टिस मैच दिन में 3.30 बजे से खेला। प्रैक्टिस मैच में रियान पराग की कप्तान वाली ब्ल्यू टीम ने जहां 20 ओवर में तीन विकेट पर 251 रन बनाए। वहीं ध्रुव जुरेल की पिंक टीम ने दो विकेट पर 275 रन बना डाले। 

गेंदबाजी में मफाका चमके, बाकी रहे खर्चीले
मैच के दौरान रॉयल्स के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज क्वान मफाका ने तीन विकेट लेकर प्रभावित किया, वहीं अन्य प्रमुख गेंदबाज बेहद खर्चीले साबित हुए। मैच में दोनों पारियों मिलाकर कुल पांच विकेट ही गिरे। महेश तीक्षणा ने 3 ओवर में 56 रन, तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 69 रन दे दिए, वहीं संदीप शर्मा के 4 ओवर में 32, रियान पराग के 2 ओवर में 28 और कुमार कार्तिकेय के 3 ओवर में 47 रन बने। 

Read More 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप : राजस्थान पुरुष टीम उपविजेता रही, खिताबी मुकाबले में पंजाब ने हराया

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प