राजस्थान रॉयल्स का प्रैक्टिस मैच : ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने भी दिखाया दम, रियान पराग का बल्ला चमका, 64 गेंदों पर ठोके 144 रन

ध्रुव ने भी बनाया शतक

राजस्थान रॉयल्स का प्रैक्टिस मैच : ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने भी दिखाया दम, रियान पराग का बल्ला चमका, 64 गेंदों पर ठोके 144 रन

आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी दमदार फॉर्म का परिचय दिया

जयपुर। आईपीएल के आगामी सत्र की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी दमदार फॉर्म का परिचय दिया वहीं ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने भी तूफानी अन्दाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी। बुधवार को यहां एसएमएस स्टेडियम में खेले प्रैक्टिस मैच में रियान पराग ने सिर्फ 64 गेंदों में 144 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतरीन टाइमिंग और शानदार शॉट सिलेक्शन का प्रदर्शन किया, जिससे वह पूरे लय में नजर आए। उनकी इस धमाकेदार पारी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मजबूत संदेश भेजा है और आगामी सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ा दी है। रियान ने अपनी पारी में 16 चौके और दस छक्के उड़ाए। 

ध्रुव ने भी बनाया शतक
प्रैक्टिस मैच की पिंक टीम के कप्तान ध्रुव जुरेल ने भी तूफानी अन्दाज दिखाया। ध्रुव ने मात्र 44 गेंदों पर आठ चौके और नौ शानदार छक्के जमाते हुए 104 रन बनाए। वहीं पिंक टीम की ओर से उतरे यशस्वी जायसवाल पहले तो फैज फजल की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए लेकिन दोबारा बल्लेबाजी के लिए आए तो अलग ही अन्दाज में दिखे। यशस्वी ने 34 गेंदों पर 83 रन ठोक डाले। उन्होंने 9 चौके और छह छक्के लगाए।

दिन में खेला मैच
राजस्थान रॉयल्स को 23 मार्च को हैदराबाद में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिन में 3.30 बजे से खेलना है। इसलिए टीम ने हैदराबाद रवाना होने से पहले अपना आखिरी प्रैक्टिस मैच दिन में 3.30 बजे से खेला। प्रैक्टिस मैच में रियान पराग की कप्तान वाली ब्ल्यू टीम ने जहां 20 ओवर में तीन विकेट पर 251 रन बनाए। वहीं ध्रुव जुरेल की पिंक टीम ने दो विकेट पर 275 रन बना डाले। 

गेंदबाजी में मफाका चमके, बाकी रहे खर्चीले
मैच के दौरान रॉयल्स के दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज क्वान मफाका ने तीन विकेट लेकर प्रभावित किया, वहीं अन्य प्रमुख गेंदबाज बेहद खर्चीले साबित हुए। मैच में दोनों पारियों मिलाकर कुल पांच विकेट ही गिरे। महेश तीक्षणा ने 3 ओवर में 56 रन, तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 69 रन दे दिए, वहीं संदीप शर्मा के 4 ओवर में 32, रियान पराग के 2 ओवर में 28 और कुमार कार्तिकेय के 3 ओवर में 47 रन बने। 

Read More अखिल भारतीय सिविल सेवा क्रिकेट प्रतियोगिता : जम्मू को हरा राजस्थान सचिवालय अंतिम 4 में

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर में 2 बाइकों की भिड़ंत के बाद हंगामा : तलवार लहराने से बढ़ा विवाद, तनाव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्या किया? जयपुर में 2 बाइकों की भिड़ंत के बाद हंगामा : तलवार लहराने से बढ़ा विवाद, तनाव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्या किया?
कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर उस समय माहौल गरमा गया जब दो बाइकों की टक्कर के बाद विवाद बढ़...
इजरायली सेना ने रोकी यमन से दागी मिसाइल : कोई हताहत या क्षति नहीं, पूरे इलाके में बजा वायु रक्षा सायरन
लाडपुरा चौराहे के समीप हादसा : चार वाहनों में लगी आग, जिंदा जला बल्कर का चालक; मची अफरा-तफरी
बिहार में राजनीतिक गलियारों में चरम पर पोस्टर वॉर : राजद ने नीतीश को लेकर लगाया पोस्टर, लिखा- 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' 
नवगठित निकायों का नए सिरे से सीमा क्षेत्र तय, डीएलबी ने जारी किया नोटिफिकेशन
असर खबर का - 87 लाख से चमका चिड़ियाघर, नए कलेवर में पक्षीघर
असर खबर का - दो दिन से धरने पर बैठे मजदूरों की सभी मांगें पूरी