इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा का जाना लगभग तय
टीम का नेतृत्व संभालना जारी रखेंगे
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन फिट हैं और न्यूजीलैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद वह टीम का नेतृत्व संभालना जारी रखेंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले माह में की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार टीम में : मध्यक्रम के दो स्थानों के लिए कम से कम आधा दर्जन खिलाड़ी दावेदार हैं। इंग्लैंड दौरे पर 15 सदस्यीय टीम ही जाएगी। इस दौरे के समय भारत की ए टीम भी इंग्लैंड में रहेगी और ऐसे में मुख्य टीम की जरूरत के मुताबिक ए टीम के खिलाड़ी को बुलाया जा सकता है।

Comment List