रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग

सात्विक-चिराग की लियांग-चैंग के विरुद्ध तीन मुकाबलों में पहली जीत

रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कोरिया ओपन 2023 के फाइनल में कदम रखा। 

योसू। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कोरिया ओपन 2023 के फाइनल में कदम रखा। 

विश्व की नंबर तीन भारतीय जोड़ी ने रोमांचक सेमीफाइनल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले चीन के लियांग वेई केंग और वांग चैंग को मात्र 40 मिनट में 21-15, 24-22 से मात दी। यह शानदार फॉर्म में चल रहे सात्विक-चिराग की लियांग-चैंग के विरुद्ध तीन मुकाबलों में पहली जीत थी।

इस साल इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन के खिताब जीतने वाले सात्विक-चिराग फाइनल में इंडोनेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भिड़ेंगे। 

दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी युगल इससे पहले सात्विक-चिराग को दो बार हरा चुका था, लेकिन इस बार दोनों जोड़यिों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 

Read More राष्ट्रीय खेल-2025 : वालीबॉल और कबड्डी में राजस्थान की विजयी शुरुआत, ताइक्वांडो के खिलाड़ी भी जुड़े

पहले गेम में भारतीय जोड़ी की जीत के बाद दूसरे गेम में दोनों पक्षों ने एक के बाद एक अंक अपनी झोली में डाले। मुकाबला 8-8 की बराबरी पर पहुंचते ही चीनी युगल की ओर से थोड़ी अनुशासनहीनता देखने को मिली जिसका फायदा उठाकर सात्विक-चिराग ब्रेक तक तीन पॉइंट की बढ़त लेने में कामयाब रहे।  

Read More तीसरा टी-20 : इंग्लैंड 26 रनों से जीता, भारत हारा, वरुण रहा प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय युगल ने जब 14-12 की बढ़त बना ली तब उनके चीनी प्रतिद्वंदियों ने मुकाबले में वापसी का प्रयास किया। लियांग-चैंग इस गलाकाट प्रतियोगिता में 15-17 से पीछे थे जब लियांग ने जोरदार स्मैश मारकर एक अंक अर्जित किया। कुछ देर बाद भारतीय जोड़ी के कमजोर शॉट पर लियांग ने एक और स्मैश मारकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। 

Read More भारत को सीरीज में अजेय बढ़त, इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच में 15 रनों से हराया

लियांग और चिराग की एक-एक अप्रत्याशित गलती से स्कोर 19-19 पर बराबर हुआ। चिराग ने इस बार स्मैश मारकर मैच पॉइंट हासिल किया, लेकिन सात्विक की खराब सर्विस ने मुकाबले को 20-20 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

स्कोर जब 22-22 पर बराबर था तब भारत ने अपना चौथा मैच पॉइंट अर्जित किया। सात्विक के शॉट ने एक बार फिर नेट को छुआ, लेकिन इस बार वह चीनी खेमे में जा गिरा जिससे भारतीय युगल ने फाइनल का टिकट कटाया।

इससे पूर्व, शुरुआती गेम में दोनों पक्षों ने करारे प्रहार किये जिसके अंत में सात्विक-चिराग 11-8 की बढ़त बनाने में सफल रहे। 

नेट  पर चीनी जोड़ी के खराब खेल के कारण सात्विक-चिराग 14-8 से आगे हो गये।  सात्विक ने इसे बाद अपने मजबूत स्मैश से दो अंक अर्जित किये, जबकि नेट पर  लियांग की गलती से भारतीय जोड़ी 17-11 की बढ़त बनाने में सफल रही। 

पहला गेम के आखिरी क्षणों में लियांग-चैंग की ओर से थोड़ा अनुशासन देखने को मिला, हालांकि भारतीय युगल 21-15 से गेम जीत गये।

Post Comment

Comment List

Latest News

जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं ओबरब्रिजों पर की गई चित्रकारी भी अब अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। 
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार
छात्रों को कुशल बना रही राजस्थान सरकार : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा देने पर दिया जोर, दिलावर ने कहा - हम शिक्षा के मध्यम से खुद रोजगार देने वाले बने
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से चेकिंग कार्य ठप : करीब 200 उड़नदस्तों ने बंद की वाहन चेकिंग, परिवहन विभाग को होगी राजस्व हानि