रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग

सात्विक-चिराग की लियांग-चैंग के विरुद्ध तीन मुकाबलों में पहली जीत

रोमांचक जीत के साथ फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कोरिया ओपन 2023 के फाइनल में कदम रखा। 

योसू। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कोरिया ओपन 2023 के फाइनल में कदम रखा। 

विश्व की नंबर तीन भारतीय जोड़ी ने रोमांचक सेमीफाइनल में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले चीन के लियांग वेई केंग और वांग चैंग को मात्र 40 मिनट में 21-15, 24-22 से मात दी। यह शानदार फॉर्म में चल रहे सात्विक-चिराग की लियांग-चैंग के विरुद्ध तीन मुकाबलों में पहली जीत थी।

इस साल इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन के खिताब जीतने वाले सात्विक-चिराग फाइनल में इंडोनेशिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भिड़ेंगे। 

दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी युगल इससे पहले सात्विक-चिराग को दो बार हरा चुका था, लेकिन इस बार दोनों जोड़यिों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 

Read More आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस, बोपन्ना-झांग मिश्रित युगल में जीते, सबालेंका और जोकोविच चौथे दौर में, ओसाका ने छोड़ा कोर्ट

पहले गेम में भारतीय जोड़ी की जीत के बाद दूसरे गेम में दोनों पक्षों ने एक के बाद एक अंक अपनी झोली में डाले। मुकाबला 8-8 की बराबरी पर पहुंचते ही चीनी युगल की ओर से थोड़ी अनुशासनहीनता देखने को मिली जिसका फायदा उठाकर सात्विक-चिराग ब्रेक तक तीन पॉइंट की बढ़त लेने में कामयाब रहे।  

Read More जयपुर में आई लीग मैच: स्टेडियम की खामियां भी पड़ी भारी, मैच का प्रसारण नहीं होने से रेफरी ने क्लब पर लगाया भारी जुर्माना

भारतीय युगल ने जब 14-12 की बढ़त बना ली तब उनके चीनी प्रतिद्वंदियों ने मुकाबले में वापसी का प्रयास किया। लियांग-चैंग इस गलाकाट प्रतियोगिता में 15-17 से पीछे थे जब लियांग ने जोरदार स्मैश मारकर एक अंक अर्जित किया। कुछ देर बाद भारतीय जोड़ी के कमजोर शॉट पर लियांग ने एक और स्मैश मारकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। 

Read More कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे रहे छोटे-छोटे बच्चे, चार घंटे बाद परिषद सचिव ने सुनी व्यथा, राष्ट्रीय खेलों में हिस्सेदारी पर संकट

लियांग और चिराग की एक-एक अप्रत्याशित गलती से स्कोर 19-19 पर बराबर हुआ। चिराग ने इस बार स्मैश मारकर मैच पॉइंट हासिल किया, लेकिन सात्विक की खराब सर्विस ने मुकाबले को 20-20 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

स्कोर जब 22-22 पर बराबर था तब भारत ने अपना चौथा मैच पॉइंट अर्जित किया। सात्विक के शॉट ने एक बार फिर नेट को छुआ, लेकिन इस बार वह चीनी खेमे में जा गिरा जिससे भारतीय युगल ने फाइनल का टिकट कटाया।

इससे पूर्व, शुरुआती गेम में दोनों पक्षों ने करारे प्रहार किये जिसके अंत में सात्विक-चिराग 11-8 की बढ़त बनाने में सफल रहे। 

नेट  पर चीनी जोड़ी के खराब खेल के कारण सात्विक-चिराग 14-8 से आगे हो गये।  सात्विक ने इसे बाद अपने मजबूत स्मैश से दो अंक अर्जित किये, जबकि नेट पर  लियांग की गलती से भारतीय जोड़ी 17-11 की बढ़त बनाने में सफल रही। 

पहला गेम के आखिरी क्षणों में लियांग-चैंग की ओर से थोड़ा अनुशासन देखने को मिला, हालांकि भारतीय युगल 21-15 से गेम जीत गये।

Post Comment

Comment List

Latest News

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने वीकेंड पर की 10.45 करोड़ की कमाई  कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने वीकेंड पर की 10.45 करोड़ की कमाई 
जी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फ़ल्म्सि निर्मित,'इमरजेंसी’ की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। ...
भारतीय महिला और पुरूष टीम ने खो-खो विश्व कप जीता, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
राहुल को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत में चल रही 'मानहानि' कार्यवाही पर लगाई रोक
भाजपा सरकार से जनता को कोई फायदा नहीं हुआ : पायलट
मावठ की पहली बौछारों से ही छलनी हुआ डीसीएम लिंक रोड, जगह-जगह बने गढ्ड़े
आयुक्तालय का दोहरा मापदंड असमंजस के भंवर में फंसी उच्च शिक्षा
मंडल चुनाव के बाद अपील समिति की बैठक : चार मंडलों के अध्यक्ष बदले जाएंगे, 25 चुनाव प्रभारी को आपत्तियों पर नोटिस