आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस : चोट के कारण सेमीफाइनल मैच से हटे जोकोविच, ज्वेरेव और सिनर के बीच होगा पुरुष एकल का फाइनल
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को शुक्रवार को चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल मैच से हटना पड़ा।
मेलबर्न। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को शुक्रवार को चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल मैच से हटना पड़ा और इसके बाद उनके प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में ज्वेरेव का मुकाबला दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर से होगा। आज यहां रॉड लेवर एरिना में खेले गए मुकाबले में ज्वेरेव से पहला सेट 81 मिनट में 7-6(5) से हारने के बाद चोटिल जोकोविच को मैच से रिटायर होना पड़ा।
दर्शकों ने की हूटिंग :
नोवाक के मैच से हटने के बाद मेलबर्न के रोड लेवर एरीना में बैठे दर्शकों ने उनकी हूटिंग की। हालांकि जोकोविच ने अपने स्वभाव के विपरीत फैंस को चिढ़ाया नहीं, बल्कि शांति से उनकी हूटिंग को स्वीकार किया और उन्हें थम्स अप का इशारा किया।
ज्वेरेव ने दिखाई नाराजगी :
दर्शकों के व्यवहार पर नाराजगी दिखाते हुए ज्वेरेव ने कहा कि उन्होंने पेट की मांसपेशियों में खिंचाव और हैमस्ट्रिंग के दर्द के बावजूद कई मैच जीते। इसलिए अगर वह जारी नहीं रख सकते हैं, तो इसका मतलब है कि वह टेनिस मैच नहीं हो सकता। इसलिए कृपया सम्मान करें और कुछ प्यार दिखाएं।
सिनर लगातार दूसरी बार फाइनल में :
इटली के जानिक सिनर ने लगातार दूसरी बार वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। गत चैंपियन सिनर ने शुक्रवार के बेन शेल्टन को 7-6, 6-2, 6-2 से हराया। सिनर हालांकि, इस दौरान पैर की जकड़ने से भी परेशान थे, लेकिन उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की।
हेवेट-रीड ने छठी बार जीता युगल खिताब :
ब्रिटेन के अल्फी हेवेट और गॉर्डन रीड की जोड़ी ने स्पेन के डेनियल कैवरजास्की और फ्रांसीसी स्टीफन हाउडेट की जोड़ी को हराकर छठी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन व्हीलचेयर युगल खिताब जीता तथा एंडी लैपथॉर्न ने क्वाड युगल फाइनल में जीत हासिल की।
Comment List