सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया, रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा, जोकोविच की 99वीं जीत

7 विम्बलडन और 24 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं जोकोविच

सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया, रोजर फेडरर को पीछे छोड़ा, जोकोविच की 99वीं जीत

नोवाक जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर डैन इवांस को 6-3, 6-2, 6-0 से हराकर 19वीं बार विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

लंदन। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सेंटर कोर्ट पर डैन इवांस को 6-3, 6-2, 6-0 से हराकर 19वीं बार विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह ओपन युग में किसी भी पुरुष द्वारा सर्वाधिक जीत दर्ज करने के मामले में रोजर फेडरर से आगे निकल गए। विंबलडन में यह जोकोविच की कुल 99वीं जीत थी। 38 साल के जोकोविच अब तक सात विंबलडन खिताब और कुल 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। इस मौके पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि 19 बार तीसरे दौर में पहुंचना बेहतरीन है। यह संख्या शायद यानिक सिनर और कार्लोस अल्कारेज की उम्र जितनी है। गौरतलब है कि पिछले दो विंबलडन फाइनल में जोकोविच को हराने वाले अल्कारेज की उम्र 22 साल है, जबकि दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी सिनर 23 साल के हैं। पुरुष सिंगल्स के अन्य मैचों में आॅस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर ने फ्रांस के आर्थर केजॉक्स को 4-6, 6-2, 6-4, 6-0 से हराया, जबकि 19वीं वरीयता वाले ग्रेगोर दिमित्रोव ने कोरेनटिन मोटेट को कड़े मुकाबले में 7-5, 4-6, 7-5, 7-5 से मात दी।

तीसरे दौर में ओसाका का सफर समाप्त :

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नाओमी ओसाका शुक्रवार को अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा के खिलाफ 3-6, 6-4, 6-4 से हार के साथ ही विम्बलडन के तीसरे दौर से बाहर हो गई। चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका की मौजूदा रैंकिंग में 50 वां स्थान है। उन्होंने अपने सभी ग्रैंड स्लैम खिताब हार्ड कोर्ट (यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन दोनों में दो-दो बार) पर हासिल किए है। ओसाका इस साल ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने पिछले चार में से तीन मैच हारकर पहुंची थीं और उनका करियर रिकॉर्ड वहां 5-4 का था। पाव्लुचेंकोवा तीसरे सेट में 4-ऑल से मैच के अंतिम 10 में से आठ अंक भुनाने में सफल रही।

चीन की वांग शिनयू दूसरे दौर में बाहर :

Read More दीप्ति नम्बर वन गेंदबाज बनने के करीब, आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं

महिला वर्ग में चीन की वांग शिनयू दूसरे दौर में तुर्किये की जेनेप सोनमेज से 7-5, 7-5 से हार कर बाहर हो गईं। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर हमला किया, जब तक कि सोनमेज ने जीत हासिल नहीं कर ली। दूसरे सेट में 5-5 से बराबरी के बाद, सोनमेज ने गुरुवार को जीत सुनिश्चित करने के लिए अधिक आक्रामक खेल दिखाया। वांग ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि उसने आज असाधारण रूप से अच्छा खेला, खासकर अपने सर्विस रिटर्न और बेसलाइन गेम में। मुझे कोई आसान अंक नहीं मिला।

Read More बर्मिंघम टेस्ट : शुभमन के दोहरे शतक से भारत का गगनचुंबी स्कोर, इंग्लैंड की खराब शुरुआत

Post Comment

Comment List

Latest News

अब दहाड़ने का वक्त आ गया : ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट  अब दहाड़ने का वक्त आ गया : ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें रिलीज डेट 
क्लीम प्रोडक्शंस की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
रीढ़ की हड्डी का एक ओर मुड़ना स्कोलियोसिस के लक्षण, न्यूरो और ऑर्थोपैडिक सर्जन्स की सलाह : स्कोलियोसिस के बारे में जागरूकता जरूरी
अमेरिका में हजारों लोगों की जा सकती है नौकरी : सुप्रीम कोर्ट ने ट्रम्प प्रशासन को दी कर्मचारियों की छंटनी करने की अनुमति, आलोचकों ने दी चेतावनी 
गुजरात में महिसागर नदी पर अचानक ढहा गंभीरा पुल : नदी में गिरे वाहन, 9 लोगों की मौत 
चूरू में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश : 2 पायलटों की मौत, खेत में बिखरा मिला मलबा
युवक की चाकू से गोदकर हत्या : शव सुनसान इलाके में फेंका, सुबह सड़क किनारे मिली डेड बॉडी
पनडुब्बी रोधी रॉकेट का सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना को दी बधाई, कहा- नौसेना में शामिल करने से मारक क्षमता में होगी वृद्धि