एसकेजे क्रिकेट अवार्ड की घोषणा, सीनियर वर्ग में सुमन, कौशल्या और आयुषी में मुकाबला
तीनों खिलाड़ियों का इस साल बीसीसीआई के टूनार्मेंटों में शानदार प्रदर्शन रहा
राजस्थान की महिला क्रिकेट में प्रतिष्ठित सुन्दर कान्ति जोशी (एसकेजे) के छठे सीजन के पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को की जाएगी।
जयपुर। राजस्थान की महिला क्रिकेट में प्रतिष्ठित सुन्दर कान्ति जोशी (एसकेजे) के छठे सीजन के पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को की जाएगी। मीडियम पेसर कौशल्या चौधरी, आलराउंडर सुमन मीणा और बल्लेबाज आयुषी गर्ग को सीनियर वर्ग में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। तीनों खिलाड़ियों का इस साल बीसीसीआई के टूनार्मेंटों में शानदार प्रदर्शन रहा है। जूनियर वर्ग में मैना सियोल और पर्ल बाणावत तथा सब जूनियर वर्ग में धृति माथुर और गौरवी खंगारोत पर नजर रहेगी।
राधा निवास क्रिकेट क्लब के सचिव और पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी के अनुसार चयन पैनल की बैठक सोमवार को अशोक क्लब में होगी। उसके बाद पुरस्कारों का ऐलान किया जाएगा। अब तक ये पुरस्कार सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग, प्रियंका शर्मा, सोनल कलाल, सुमन मीणा और ज्योति चौधरी को तथा जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी, अनाया गर्ग और सिद्धि शर्मा को दिया जा चुका है। सबजूनियर वर्ग में पर्ल बाणावत और वृन्दा शर्मा यह पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई के टूनार्मेंटों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रदेश की सीनियर, जूनियर और सब जूनियर खिलाड़ी के लिए इन पुरस्कारों की शुरूआत छह वर्ष पूर्व जयपुर के जोशी परिवार द्वारा की गई थी।
Comment List