खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की देवांशी कटारा ने रजत और युग चेलानी ने जीता कांस्य पदक

राजस्थान की बास्केटबाल टीम ने तमिलनाडु को 77-70 अंकों से हरा शानदार शुरुआत की

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की देवांशी कटारा ने रजत और युग चेलानी ने जीता कांस्य पदक

पंचकुला (हरियाणा) में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की देवांशी कटारा ने महिलाओं की निशानेबाजी में राजस्थान के लिए रजत पदक जीता, वहीं तैराकी में युग चेलानी ने कांस्य पदक हासिल किया। देवांशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 259.7 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया।

जयपुर। पंचकुला (हरियाणा) में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान की देवांशी कटारा ने महिलाओं की निशानेबाजी में राजस्थान के लिए रजत पदक जीता, वहीं तैराकी में युग चेलानी ने कांस्य पदक हासिल किया। देवांशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 259.7 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। वह स्वर्ण पदक से मात्र 0.4 अंक से पीछे रह गई। मेजबान हरियाणा की रमिता ने 260.0 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। महाराष्ट्र की हर्षिता ने 258.8 अंक हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। राजस्थान के दल नायक रणविजय सिंह के अनुसार राजस्थान की बास्केटबाल टीम ने तमिलनाडु को 77-70 अंकों से हरा अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। वहीं मुक्केबाजी में राजस्थान के अमील अली ने पहले दौर में आंध्र प्रदेश के उपेन्द्र चहल पर प्रभावी जीत दर्ज की। 

युग चेलानी को कांस्य

तैराकी में राजस्थान के युग चेलानी ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। युग ने 4:44.92 सै. समय के साथ स्पर्धा पूरी की। बंगाल के स्वदेश मंडल (4:40.62) ने स्वर्ण और तेलंगाना के साई निहार बिकिना (4:42.50) ने कांस्य पदक अपने नाम किया।  राजस्थान के एक अन्य तैराक अभिनंदन खण्डेलवाल पुरुषों की 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।

एमपी के अर्जुन ने जीती 3 हजार मीटर दौड़

Read More अंडर-19 एशिया कप : वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक से जीती टीम इंडिया, यूएई को 234 रनों से हराया

मध्य प्रदेश के अर्जुन वास्कले ने भी प्रतियोगिता के शुरुआती दिन 1500 मीटर में अपने कारनामों के बाद 8:37.62 का समय लेकर लड़कों की 3000 मीटर दौड़ का खिताब जीतकर अपना दूसरा स्वर्ण हासिल किया। तमिलनाडु के प्रदीप सेंथिलकुमार (1:49.83) ने 800 मीटर का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झारखंड की सुप्रीति कच्छप ने लड़कियों की 3000 मीटर दौड़ में 9:46.14 के समय के साथ स्वर्ण जीता।

Read More अंडर-17 फुटबॉल लीग : ब्रदर्स यूनाइटेड ने जीता खिताब, एलीट फुटबॉल क्लब की टीम रही उपविजेता 

एथलेटिक्स में महाराष्ट्र की धूम

Read More ब्रिटिश पोलो डे : जयपुर टीम की जीत में पद्मनाभ सिंह के 3 गोल, बीपीडी प्रथम टीम को 6-4 से किया पराजित 

महाराष्ट्र ने एथलेटिक्स में अपना वर्चस्व पुन: कायम करते हुए स्प्रिंट के चार में से तीन स्वर्ण पदक जीते। ट्रैक और फील्ड में महाराष्ट्र आठ स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीत चुका है। सुदेशना शिवंकर ने लड़कियों की 200 मीटर स्पर्धा को 24.29 सेकेंड में पूरा कर अपना तीसरा स्वर्ण जीता। आर्यन कदम (21.82 सेकेंड) ने लड़कों की 200 मीटर का खिताब जीता, जबकि रिया पाटिल, प्रांजलि पाटिल, वैष्णवी कटेरे और शिवेचा पाटिल की चौकड़ी ने 43400 मीटर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 4:02.76 का समय लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी Gold and silver price : शुद्ध सोना पांच सौ रुपए सस्ता, चांदी पांच सौ रुपए महंगी
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...
दिल्ली में कोहरे का असर : दृश्यता कम होने से 27 उड़ानें रद्द, कई फ्लाइटों में देरी
केंद्र से 2000 करोड़ हासिल करने की तैयारी, SASCI अर्बन रिफॉर्म्स को लागू करने पर मंथन
‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर रिलीज : हंसी, रोमांस और इमोशनल ड्रामा का लगेगा तड़का, जानें रिलीज डेट 
राज्यपाल की राम. वी. सुतार के निधन पर शोक संवेदना, कहा- भारतीय कला के महान कलाकार थे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्र के नाम संदेश, 'टैरिफ' के फायदों सहित अपनी आर्थिक उपलब्धियों को गिनाया
एस्ट्रोटर्फ तो दूर, शहर में नहीं हॉकी मैदान,कैसे तैयार होंगे ध्यानचंद