स्टोक्स का नाम नहीं, रुट की एक साल बाद वापसी
बटलर होंगे इंग्लैंड टीम के कप्तान
टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है।
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं करीब एक साल बाद बल्लेबाज जो रुट की वनडे टीम में वापसी हुई है।
बटलर को सौंपी कमान : 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। इंग्लैंड की टीम 22 जनवरी से 12 जनवरी तक भारत का दौरा करेगी। टीम इस टूर में भारत से 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की अब तक घोषणा नहीं हुई है।
2023 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर है रुट : भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म के चलते सीनियर बल्लेबाज जो रुट को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम इस टूनार्मेंट में ग्रुप-स्टेज से बाहर हो गई थी। रुट ने इस वर्ल्ड कप में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे।
इस साल बनाए 6 टेस्ट शतक : 34 साल के रुट अभी टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज है। उन्होंने 2024 टेस्ट में 6 शतक के साथ 1556 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55.57 का रहा है। वनडे में रुट ने 2019 के बाद खेले हुए 28 मैचों में करीब 29 की औसत से 666 रन बनाए थे।
वर्ल्ड कप में लगाई थी 3 फिफ्टी स्टोक्स हुए चोटिल : इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स का टीम में नाम नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टोक्स चोटिल हो गए थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इस मैच में इंग्लैंड को कीवियों ने 423 रन से हराया था। आलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपना आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2023 नवंबर में खेला था। इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी पहला बड़ा टूनार्मेंट होगा। वे पहली बार बतौर हेड कोच भारत के व्हाइट बॉल दौरे पर होंगे।
जोफ्रा इंजरी के बाद लौटे : आर्चर, वुड और एटिंकसन टीम के तेज गेंदबाज 150 की रफ्तार से बॉलिंग करने वाले जोफ्रा आर्चर की इंजरी के बाद टीम में वापसी हुई है।
सैम करन टीम से बाहर : 2022 में टी-20 विश्व कप जीतने वाले ऑलराउंडर सैम करन के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। लंबे कद के रीस टॉप्ली को भी लगातार चोटों के बाद नजरअंदाज कर दिया गया है। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर के रूप में टीम में रखा गया है।
Comment List