राजस्थानी संस्कृति और ग्रीनरी से ओत- प्रोत होगा आईपीएल, पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक
साइन होगा त्रिपक्षीय एमओयू, रॉयल्स देगा प्रति मैच एक करोड़
जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन के लिए बीसीसीआई, राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान खेल परिषद के बीच त्रिपक्षीय एमओयू होगा।
जयपुर। आईपीएल मैचों के आयोजन के लिए बीसीसीआई, राजस्थान रॉयल्स और राजस्थान खेल परिषद के बीच त्रिपक्षीय एमओयू होगा, जिसके तहत राजस्थान रॉयल्स परिषद को प्रति मैच एक करोड़ रुपए का भुगतान करेगा, जबकि बीसीसीआई की ओर से परिषद के प्रति मैच 50 लाख रुपए की राशि मिलेगी।
आयोजन समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि आईपीएल की मेजबानी इस बार राजस्थान खेल परिषद को सौंपी गई है। आईपीएल के तीनों हित धारकों के बीच एमओयू आज-कल में साइन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैच से पूर्व एक करोड़ रुपए जमा कराने के लिए राजस्थान रॉयल्स को कहा गया है। जयपुर में आईपीएल के पांच मैच खेले जाएंगे, जबकि पहला मैच 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। आईपीएल के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि इस बार का आयोजन राजस्थानी संस्कृति और ग्रीनरी से ओत- प्रोत होगा। हर मैच में दर्शकों को राजस्थानी झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम एक पेड़ मां के नाम के तहत हर खिलाड़ी से एक पेड़ लगवाया जाएगा। इसके अलावा हर चौके पर चार, हर छक्के पर छह और हर विकेट 100 पेड़ एसएमएस, चौगान और विद्याधर नगर स्टेडियम में लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा।
अवकाश के दिन भी खुलेगा परिषद कार्यालय :
आईपीएल मैचों की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए डॉ. नीरज कुमार ने अवकाश के दिनों में भी राजस्थान खेल परिषद कार्यालय खोले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित कार्य को अंजाम देंगे।
दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं :
खेल परिषद अध्यक्ष ने आईपीएल मैचों के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से जुड़े अधिकारियों को कहा कि मैच के दौरान किसी भी दर्शक के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में ये रहे मौजूद :
बैठक में नगर निगम ग्रेटर सीईओ रुक्मणी सियाग, खेल विभीग की डीएस अनीता मीणा, खेल परिषद सचिव राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश मूण्ड, सीएफओ गौतम लाल, राजस्थान रॉयल्स की ओर से जयेश, अभिजीत, बीसीसीआई की ओर से स्टीफन मौजूद थे।

Comment List