विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट, उत्तर प्रदेश को 17 रनों से हरा सौराष्ट्र अंतिम 4 में
कर्नाटक भी वीजेडी पद्धति से जीता
वर्षा प्रभावित विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को वीजेडी पद्धति से 17 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हार्विक देसाई ने नाबाद शतक जड़ा। वहीं, कर्नाटक ने देवदत्त पड़िक्कल और करुण नायर की पारियों से मुंबई को 54 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
बेंगलुरु। सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के वर्षा प्रभावित दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को वीजेडी पद्धति से 17 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कप्तान हार्विक देसाई (नाबाद 100), प्रेरक मांकड़ (67) और चिराग जानी (नाबाद 40) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत की नींव रखी।
311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ही ओवर में विश्वराज जडेजा (नौ) का विकेट गंवा दिया। उन्हें करन चौधरी ने आउट किया। इसके बाद प्रेरक मांकड़ ने हार्विक देसाई के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े। प्रेरक मांकड़ ने 66 गेंदों में सात चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 67 रन बनाए। समर गज्जर 14 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय सौराष्ट्र ने 40.1 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बना लिए थे। हार्विक देसाई 116 गेंदों में 100 रन बनाकर और चिराग जानी 31 गेंदों में 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। हार्विक देसाई ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। चिराग जानी ने भी दो चौके और दो छक्के उड़ाए। इससे पहले समीर रिजवी (नाबाद 88) और अभिषेक गोस्वामी (88) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र को जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य दिया। अभिषेक गोस्वामी ने 82 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए 88 रनों की पारी खेली, जबकि समीर रिजवी ने 77 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 88 रन बनाए।
कर्नाटक भी वीजेडी पद्धति से जीता :
देवदत्त पड़िक्कल (नाबाद 81) और करुण नायर (नाबाद 74) की शानदार पारियों के दम पर कर्नाटक ने वर्षा प्रभावित क्वार्टर फाइनल में मुम्बई को वीजेडी पद्धति से 54 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल और देवदत्त पड़िक्कल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल 12 रन बना आउट हुए। इसके बाद करुण नायर ने देवदत्त के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। 33 ओवर के बाद बारिश होने के कारण आगे खेले नहीं हो पाया। उस समय तक कर्नाटक ने एक विकेट पर 187 रन बना लिए थे। देवदत्त पड़िक्कल (नाबाद 81) और करुण नायर (नाबाद 74) क्रीज पर मौजूद थे। बारिश के कारण कर्नाटक को मुम्बई पर वीजेडी पद्धति से 54 रनों से जीत मिली। इससे पहले शम्स मुलानी (86) और कप्तान सिद्धेश लाड (38) की जूझारू पारियों के दम पर मुम्बई ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 254 का स्कोर बनाया।

Comment List