विमल एरियोन और अरावली पोलो सिरमौर कप पोलो के फाइनल में
अरावली पोलो ने जयपुर यूएसपीए को 7-6 से हरा फाइनल में प्रवेश किया
विमल एरियोन अचीवर्स और अरावली पोलो ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीत सिरमौर कप पोलो टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
जयपुर। विमल एरियोन अचीवर्स और अरावली पोलो ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीत सिरमौर कप पोलो टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। रामबाग पोलो ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में विमल एरियोन ने जिंदल पैंथर्स को 7-3 से एवं अरावली पोलो ने जयपुर यूएसपीए को 7-6 से हरा फाइनल में प्रवेश किया।
पनेलो ने ठोके 4 गोल :
पहले सेमीफाइनल में विमल अचीवर्स की ओर से बौतिस्ता पनेलो ने 4 व विश्वरुप, अभिमन्यु पाठक और डेनियल ओटमेंडी ने एक-एक गोल बनाया। जिंदल के लिए सिद्धांत शर्मा, सिमरन शेरगिल और मैतियास ने एक-एक गोल किया।
पद्मनाभ की कमी खली :
दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर की ओर से पद्मनाभ सिंह की जगह शमशीर अली मैदान पर उतरे। पद्मनाभ सिंह बुधवार को जिंदल पैंथर्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। मैच के पहले चक्कर की समाप्ति से दो मिनट पूर्व पद्मनाभ सिंह कोहनी पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। इस मैच में पद्मनाभ सिंह की कमी खली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई। विजेता अरावली के लिए चार हैंडीकैप के फेडरिको बौडोउ ने तिकड़ी सहित 4 व छह हैंडीकैप के मनेलो लोरेन्टो ने तीन गोल ठोके। पराजित टीम की और से लांस वाटसन ने तीन, निकोलस जॉर्ज ने 2 व शमशीर ने एक गोल स्कोर किया।
Comment List