विनेश की अपील खेल पंचाट ने खारिज की, नहीं मिलेगा सिल्वर
कैस ने खारिज की अपील
आईओए ने जताई नाराजगी, कहा: अन्य कानूनी विकल्प तलाशेंगे
पेरिस। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने बुधवार (14 अगस्त) को उनकी अपील खारिज कर दी। फोगाट को फाइनल से पहले ओवरवेट होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सीएएस में अपील की थी।
कल आने वाला था फैसला
अपील पर फैसला 16 अगस्त को होना था, लेकिन 14 अगस्त को ही उनकी अपील खारिज कर दी गई। फैसले के बाद भारतीय ओलंपिक कमेटी की अध्यक्ष पीटी उषा ने नाराजगी जताई।
3 मैच जीतकर पहुंची फाइनल में
विनेश ने महिलाओं की 50 किग्रा वर्ग की कुश्ती में लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल 8 अगस्त को फाइनल होना था, लेकिन मैच से पहले ओलंपिक कमेटी ने विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण उसे अयोग्य करार कर दिया था।्र
विनेश के पक्ष में वकील ने रखी दलीलें
100 ग्राम वजन बहुत कम होता है। यह एथलीट के वजन का 0.1% से 0.2% से भी ज्यादा नहीं है। वजन गर्मी के मौसम में इंसान के शरीर के फूलने से भी आसानी से बढ़ सकता है। इंसान के जीवित रहने की जरूरत के कारण से शरीर में ज्यादा पानी जमा होता है, इसी कारण इतना वजन कभी भी बढ़ सकता है। विनेश को एक ही दिन में 3 कुश्ती लड़नी पड़ी। ऐसे में शरीर में ऊर्जा को मेंटेन करने के लिए भी उन्हें खाना पड़ा। ऐसे में उनका वजन 52.7 किलो पहुंच गया था। खेल गांव और ओलिंपिक गेम्स के एरीना के बीच की दूरी और पहले दिन लगातार मुकाबलों के कारण विनेश को वजन घटाने का पर्याप्त समय भी नहीं मिला।
सिल्वर मेडल पर 13 को टला था फैसला
विनेश की अपील के बाद सीएस ने 9 अगस्त को 3 घंटे तक लंबी सुनवाई की। विनेश भी इस दौरान वर्चुअली मौजूद रहीं। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की ओर से सीनियर वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा। फाइनल मैच से पहले विनेश को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जबकि शुरूआती दौर से पहले किए गए वजन में विनेश 50 किग्रा. वेट कैटेगरी की तय सीमा से कम थीं। ऐसे में विनेश ने संयुक्त रूप से रजत पदक मांग की थी।
फैसले से झटका लगा: पीटी उषा
आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने खेल पंचाट के विनेश फोगाट की यूडब्ल्यूडब्ल्यू और आईओसी के खिलाफ की गई अपील को खारिज करने पर निराशा व्यक्त की है। आईओए अध्यक्ष ने बयान में कहा, पहलवान विनेश फोगाट की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं। पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलो ग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है।
Comment List