विश्व कप हॉकी: आकाशदीप सिंह ने जीत में दागे दो गोल 

भारत ने वेल्स को हराया 

विश्व कप हॉकी: आकाशदीप सिंह ने जीत में दागे दो गोल 

कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में शमशेर सिंह (21वां मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एक-एक गोल किया, जबकि आकाशदीप (32वां, 45वां मिनट) ने दो गोल जमाएं।

भुवनेश्वर। भारत ने आकाशदीप सिंह के दो गोलों की बदौलत गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में वेल्स को 4-2 से हराकर पूल-डी में दूसरा स्थान हासिल किया। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में शमशेर सिंह (21वां मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने भारत के लिये एक-एक गोल किया, जबकि आकाशदीप (32वां, 45वां मिनट) ने दो गोल जमाएं।

पहले स्थान के लिए जीतना था आठ गोल के अंतर से 
भारत को पूल-डी में पहला स्थान हासिल करने के लिए कम से कम आ गोल के अंतर से जीतने की जरूरत थी, हालांकि मेजबान टीम यहां वैसी आक्रामकता नहीं दिखा सकी।  भारत ने पहली सीटी बजते ही वेल्स के अर्द्ध में जगह बना ली लेकिन गोलकीपर टोबी रेनोल्ड्स कॉटेरिल ने उसे गोल नहीं करने दिया। मनदीप सिंह ने पहला क्वार्टर समाप्त होने से ठीक पहले गोल पर एक और निशाना साधा मगर इस बार भी गेंद कॉटेरिल को पार नहीं कर सकी।  

भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी वेल्स पर दबाव बनाना जारी रखा और 21वें मिनट में उसे सफलता मिली। कप्तान हरमनप्रीत सिंह पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर करने में असफल रहे लेकिन शमशेर ने पलटकर आई गेंद को नेट में पहुंचाकर भारत को बढ़त दिला दी। आकाशदीप सिंह ने तीसरे क्वार्टर के शुरू होते ही फील्ड गोल करके भारत की बढ़त दोगुनी की, लेकिन इसके बाद वेल्स के चौतरफा खेल ने भारत को पीछे खींच लिया। भारत 32वें, 35वें, 40वें और 41वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर नहीं कर सका, जबकि वेल्स ने 42वें और 44वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके स्कोर बराबर कर दिया।  

आकाशदीप ने चौथा क्वार्टर शुरू होते ही एक और गोल दागा, जबकि आखिरी मिनट में हरमनप्रीत पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर करने में सफल रहे। भारत और इंग्लैंड ने तीन मैचों में सात-सात अंक हासिल किये, लेकिन इंग्लैंड (नौ) ने गोल अंतर के आधार पर पहला स्थान हासिल किया। जबकि भारत पूल-डी में (चार) दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड ने इस पूल से सीधा क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है, जबकि भारत को शीर्ष-8 में पहुंचने के लिये क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना होगा।  

Read More एकाना में चौथा टी-20 : जीत की मुहर लगाने उतरेगी भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ीं

Tags: hockey

Post Comment

Comment List

Latest News

घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं  घटिया माल मिलने पर पांच दवाएं और सर्जिकल गलव्स के बेचने पर विभाग ने लगाई रोक : दो एंटीबायोटिक्स, बीपी-शुगर, एलर्जी की है दवाएं 
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से बुधवार को जांच में घटिया मिलने पर पांच दवाओं और सर्जरी...
यात्रीगण ध्यान दें! अब सफर से 10 घंटे पहले तैयार हो जाएगा रिजर्वेशन चार्ट, रेलवे ने किया नियमों में बदलाव
338 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास : भजनलाल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- विकास नहीं दिख रहा तो शिविरोंं में जाकर आंखों की जांच कराएं
पिकअप दूसरे वाहन से टकराई तीन लोग जिंदा जले, मृतकों के शव सीट से चिपके मिले
जेजेएम घोटाला : एसीबी की SIT ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार, सभी लोगों की मिलीभगत होने के मिले साक्ष्य
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती आज
एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी : झुंझुनूं में एमडी ड्रग्स फैक्ट्री पर चला बुलडोजर, मुर्गी फार्म में बने स्टोरेज हाउस और मशीनों के कमरों को किया ध्वस्त