डब्ल्यूपीएल ऑक्शन : पांच फ्रेंचाइजी ने खरीदे 67 खिलाड़ी, दीप्ति शर्मा बनी महिला प्रीमियर लीग इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी
नीलामी में 277 खिलाड़ी शामिल थे
डब्ल्यूपीएल 2026 मेगा नीलामी में 277 में से 67 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिनमें 23 विदेशी शामिल रहे। फ्रेंचाइजी ने कुल 40.8 करोड़ रुपए खर्च किए। दीप्ति शर्मा सबसे महंगी भारतीय बनीं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम के जरिए 3.2 करोड़ में खरीदा। विदेशी खिलाड़ियों में अमेलिया केर 3 करोड़ में सबसे महंगी रहीं। सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा।
नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन के लिए मेगा नीलामी पूरी हो गई है। इस नीलामी में 277 खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें से 67 खिलाड़ियों की बोली लगी। कुल 73 रिक्त स्थानों के लिए बोली लगाई गई, लेकिन इसमें पांच फ्रेंचाइजी ने 67 खिलाड़ियों को खरीदा जिसमें 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बिकीं जिन्हें यूपी वारियर्स ने आरटीएम का इस्तेमाल कर 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी ने मिलाकर कुल 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए। डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की शुरूआत नौ जनवरी से शुरू होगी जिसका फाइनल मुकाबला पांच फरवरी को खेला जाएगा। दीप्ति डब्ल्यूपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगी बिकने वाली संयुक्त रूप से दूसरी खिलाड़ी हैं।
दीप्ति का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में अमेलिया केर पर सर्वाधिक धनवर्षा हुई जिन्हें मुंबई इंडियंस ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा। अमेलिया का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था, लेकिन अमेलिया को उनसे बेस प्राइस से छह गुणा दाम पर खरीदा गया। 2026 की नीलामी के लिए दीप्ति पर दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन बिल्कुल सही समय पर आरटीएम का इस्तेमाल करके यूपी ने दीप्ति को वापस अपने कैंप में बुला लिया। इस बोली के साथ दीप्ति, स्मृति मंधाना के बाद डब्ल्यूपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई। दीप्ति शर्मा के लिए यह पल सिर्फ नीलामी की जीत नहीं बल्कि एक भावनात्मक वापसी है। आगरा की यह स्टार अब दोबारा अपने घरेलू राज्य की टीम यूपी वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी, उस सम्मान और मूल्य के साथ, जिसका वह लंबे समय से प्रदर्शन के दम पर हकदार थी।

Comment List