डब्ल्यूपीएल : एमआई-आरसीबी के मध्य खेला जाएगा उद्घाटन मैच, 5 टीमें, 28 दिन में खेलेंगी 22 मैच
विजेता को मिलेगी 6 करोड़ की प्राइज मनी
विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन 9 जनवरी से शुरू होगा। उद्घाटन मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई में होगा। पांच टीमों के बीच 22 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 5 फरवरी को वडोदरा में होगा। टूर्नामेंट दो वेन्यू पर आयोजित होगा और विजेता को 6 करोड़ रुपए मिलेंगे।
मुंबई। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे सीजन का आगाज 9 जनवरी से होगा। उद्घाटन मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच सायं 7.30 बजे से नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला जाएगा।
फाइनल 5 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा :
5 टीमों के बीच 28 दिनों तक चलने वाले इस टूनार्मेंट में 22 मैच दो वेन्यू पर खेले जाएंगे। वडोदरा में 3 फरवरी को एलिमिनेटर और 5 फरवरी को फाइनल होगा। इस सीजन से पहले 5 में से 2 टीमों ने अपने कप्तान बदल लिए।
लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा :
डब्ल्यूपीएल हर बार की तरह लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा। पांचों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेंगी। यानी एक टीम टूनार्मेंट में 8 मैच खेलेगी। लीग स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे व तीसरे स्थान की टीमों के मध्य एलिमिनेटर होगा, जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
2 डबल हेडर होंगे :
डब्ल्यूपीएल के इस सीजन के कार्यक्रम में 2 डबल हेडर शामिल हैं। दोनों ही डीवाई पाटील स्टेडियम में शनिवार को खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर 10 जनवरी और दूसरा 17 जनवरी को खेला जाएगा। इस बार 4 की बजाय 2 स्थानों पर टूनार्मेंट खेला जाएगा। मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में शुरूआती 11 मैच और वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में आखिर के 11 मैच खेले जाएंगे। वडोदरा में ही प्लेऑफ के दोनों मुकाबले होंगे।
तीन टीमों ने कप्तान बदलें :
चौथे सीजन में भी 5 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स। इनमें मुंबई, गुजरात और बेंगलुरु को छोड़कर बाकी टीमों ने अपनी कप्तान को बदल लिया। दिल्ली की कप्तानी जेमिमा रोड्रिग्ज करेंगी। वहीं यूपी की कप्तान मेग लैनिंग रहेंगी, जिन्होंने इससे पहले दिल्ली की कप्तानी करते हुए टीम को तीनों सीजन फाइनल तक पहुंचाया।
मुंबई ने दो बार जीता खिताब :
मुंबई इंडियंस डब्ल्यूपीएल की सबसे सफल टीम है। टीम ने तीनों सीजन प्लेआॅफ में जगह बनाई और 2 बार हिखतब भी जीता। टीम 2024 में ही फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।
विजेता को मिलेगी 6 करोड़ की प्राइज मनी :
तीनों सीजन की तरह इस बार भी विजेता टीम को 6 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। रनर-अप टीम को 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। टूनार्मेंट की बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट, सबसे ज्यादा छक्के और बेस्ट स्ट्राइक रेट वाली प्लेयर को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। प्लेयर ऑफ द फाइनल को 2.50 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं बाकी मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच को 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Comment List