कैबिनेट मीटिंग से पहले CM नीतीश ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट, कहा-अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद आज पहली कैबिनेट बैठक होगी। बैठक से पहले सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी सरकार अगले पाँच साल में युवाओं को 1 करोड़ सरकारी नौकरियां देगी। उन्होंने बताया कि निश्चय-2 के तहत अब तक 50 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।
पटना। बिहार में नई सरकार के बनने के बाद आज यानी मंगलवार को पहली बार कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस बैठक में सीएम नीतीश आज राज्य के युवाओं को और आम नागरिकों को कुछ बड़ा देने जा रहे हैं। इसी बीच सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, हम लोग आने वाले पांच सालों में राज्य के युवाओं को करीब 1 करोड़ सरकारी नौकरियां देंगे और हमने आपसे जो भी वादे किए थे उन सभी को पूरा करेंगे। जो कि हमारी पहले से ही प्राथमिकता रही है। इसके आगे सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि, निश्चय 2 के तहत हमने साल 2020—25 के बीच अब तक करीब 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिए हैं।
नीतीश कुमार ने आगे बताया कि, नई सरकार के गठन के बाद हमने राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए तेजी से काम भी शुरू कर दिया है। बदलते बिहार के विकास को और भी आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने प्रौद्योगिकी और सेवा आधारित नवाचारों की न्यू ऐज इकोनॉमी के निर्माण का लक्ष्य रखा है ताकि किसी भी व्यक्ति को काम के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ें। इसके आग नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में बताया कि, इसके साथ ही हमारी सरकार बिहार को एक ‘वैश्विक-Back end-Hub’ एवं ‘ग्लोबल वर्क प्लेस’ के रूप में स्थापित करने के लिए दिन रात महत्वपूर्ण विभागों, अधिकारियों तथा प्रतिष्ठित अर्थशासित्रयों एंव विशेषज्ञों से समय समय पर राय लेकर कार्ययोजना भी तैयार करती रहेगी। सीएम नीतीश ने कहा कि, हमारे राज्य की जनसंख्या काफी अधिक है यदि इसको सही दिशा दी जाएगी तो देश का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन जाएगा।
इसके आगे नीतीश कुमार ने बताया है कि आने वाले समय में बंद पड़ी चीनी की मिलों को पुन: चालू करने के लिए नीति और कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके अलावा आने वाले समय में राज्य को तकनीकी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की भी स्थापना की जाएगी। जैसा कि आप सभी जानते है कि, पिछले कुछ सालों में बिहार में औद्योगीकरण ने एक अलग की रफ्तार पकड़ी है।

Comment List